06/01/2023
आज सिवान जिला परिषद सभागार में आहूत जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में श्री Janardan Singh Sigriwal जी,मा. अध्यक्ष सह सांसद,महाराजगंज के अध्यक्षता में भाग लिया ।
इस बैठक के माध्यम से आज अपने गोरेयाकोठी विधानसभा सहित सिवान जिला के निम्नलिखित जनहित के समस्याओं के समाधान हेतु प्रस्ताव रखा l
(1) प्रखंड बसंतपुर,लकड़ी नबीगंज,एव प्रखंड गोरेयाकोठी के अलग - अलग गाँवों में ठंड से बचाव के लिए आलाव जलाना तथा कंबल का वितरण करवाना l
(2) तीनो प्रखंडो में किसानो के बीच हो रही यूरिया की किल्लत को लेकर अविलंब यूरिया उपलब्ध करवाकर किसानो के बीच यूरिया वितरण करवाना l
(3) तीनो प्रखंडों सहित पूरे जिला में किसानो के बीच में यूरिया पर नैनो यूरिया दिया जा रहा है जिससे किसान परेशान है,एक से दो बोरा यूरिया पर पर नैनो नही दिए जाने के प्रस्ताव को रखा l जिसपर तुरंत जिलाधिकारी ने पूरे जिले के लिए एक से दो बोरा यूरिया पर नैनो यूरिया नही देने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया l
(4) सिवान जिला के 94 पैक्सों में धान का क्रय नही होने पर पूरे जिले मे किसानो का धान अधिप्राप्ति नही हो रहा है l
(5)60 MT टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य इस बार सिवान जिले मे कम होने पर पूरे जिले के किसानो का धान का क्रय नही हो पा रहा है,जिसका अनुमोदन सरकार से लेकर तुरंत पूरे जिला के किसानो का धान क्रय किया जाऍ l
(6) माह नंबर एव दिसंबर का अनाज प्रखंड गोरेयाकोठी,बसंतपुर,लकड़ी नबीगंज सहित पूरे जिला में डीलरों का आनाज की आपूर्ति विभाग द्वारा नही की गई जिसके कारण सैकड़ो डीलर्स का आनाज लेप्स हो जाने के कारण पब्लिक में आनाज नही वितरण हो पाया है उसका समाधान कर डीलरों को राशन उपलब्ध कराया जाऍ l
(7) बसंतपुर एवं लकड़ी नबीगंज के के डीलरों को गोदाम प्रबंधक द्वारा कम आनाज तथा सारा हुआ आनाज दिया जा रहा है जिसका जाँच कराकर पब्लिक उचित और सही राशन का वितरण कराया जाऍ l
सहित अपने गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के जनहित से जुड़े एक दर्जनो से अधिक समस्याओ के समाधान हेतु प्रस्ताव रखा l
Bharatiya Janta Party
BJP Bihar