Rudranews

Rudranews रुद्रा टाइम्स उत्तराखंड का अपना न्यूज़ पोर्टल हर ख़बर पर नज़र
(2)

पिरान कलियर थाना पुलिस ने एक अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने मौके से 70 पेटी अव...
09/10/2024

पिरान कलियर थाना पुलिस ने एक अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने मौके से 70 पेटी अवैध पटाखा और 93 किलो बारूद के साथ कई उपकरण भी बरामद किए हैं. इसके अलावा दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने पटाखा फैक्ट्री को सील कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

09/10/2024

नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर लग रहा जाम
जनप्रतिनिधि निमित शर्मा ने क्या कहा आप भी सुनिए

रूद्रपुर । हरिदासपुर में श्री श्री सार्वज्निक शारदीय दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव का पूर्व विधा...
09/10/2024

रूद्रपुर । हरिदासपुर में श्री श्री सार्वज्निक शारदीय दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव का पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने विधिवत फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस दौरान श्री ठुकराल ने मां दुर्गा की पूजा अराधना करते हुए सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि दुर्गा पूजा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। शारदीय नवरात्र पर्व पर आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा महोत्सवों एवं विभिन्न कार्यक्रमों से पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्वों पर होने वाले आयोजनों से समाज में नई उर्जा का संचार होता है। ऐसे आयोजन समाज में भाईचारे की भावना को भी विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा समाज को सही राह पर चलने का संदेश देती है। मां दुर्गा ने अहंकारी महिषासुर का वध करके संदेश दिया था कि अहंकारी कितना भी ताकतवर हो उसका सर्वनाश तय है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा पर सभी को अपने भीतर काम क्रोध, लोभ, मोह, अंहकार जैसे दानवों को खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए। तभी दुर्गा पूजा सार्थक होगी। श्री ठुकराल ने कहा कि आज युवा पीढ़ी को अधिक से अधिक ऐसे पर्वों से जोड़ने की आवश्यकता है। ताकि उन्हें धर्म और संस्कृति का ज्ञान हो। उन्होंने कहा कि शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा अर्चना का नवरात्र में विशेष फल मिलता है। उन्होंने सभी को दुर्गा पूजा की बधाई देते हुए सुख समृद्धि की कामना की। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ठुकराल एवं विशिष्ठ अतिथियों का आयोजन कमेटी ने स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संचालन श्याम सुंदर ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी संजय ठुकराल, अजय नारायण सिंह, ललित मिगलानी, क्षेत्र पंचायत सदस्य दुलाल मल्लिक, पूर्व ग्राम प्रधान मनोज मिस्त्री , दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व ग्राम प्रधान नरेश तपाली, सचिव रजत मिस्त्री, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, संरक्षक रमेन हालदार, राजेन्द्र गुप्ता, श्याम सुंदर, मनोरंजन साना, मनेाज मण्डल, राकेश मण्डल, रमौनी मजूमदार, नित्यानंद मण्डल, सुरेश, अर्जुन शील आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।

*बाली का हुआ वध, हनुमान ने की माता सीता की खोज* *हनुमान ने उजाड़ी अशोक वाटिका* श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित रामलीला म...
09/10/2024

*बाली का हुआ वध, हनुमान ने की माता सीता की खोज*
*हनुमान ने उजाड़ी अशोक वाटिका*

श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के दसवें दिन प्रभु श्री राम जी की लीला का शुभारंभ संस्कार भारती रुद्रपुर इकाई के महानगर अध्यक्ष कुशल अग्रवाल एवं उत्तराखंड टाटा स्टील्स के उत्तराखंड हैड बी एस चोमवाल द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत रूप से पूजन कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया, उनके साथ शेखर जुयाल,आशु मिड्ढा आदि भी उपस्थित थे

कुशल अग्रवाल ने प्रभु श्री राम की महिमा का बखयान करते हुए कहा कि सनातन धर्म की विरासत को संभालने की आवश्यकता है एवं रामलीला का आयोजन विरासत को सहेजने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, हमें रामलीला का मंचन देखने अवश्य आना चाहिए जिससे कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को अपनी विरासत दे सकें एवं ये परम्पराएँ हमेशा चलती रहें
बी एस चोमवाल ने श्री शिव नाटक क्लब को इस भव्य आयोजन हेतु बधाई दी एवं हमेशा प्रभु श्री राम जी के आदर्शों पर चलने का आव्हायन किया
श्री शिव नाटक क्लब के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों का पटका पहनाकर एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया एवं उनको स्मृति चिन्ह भेंट किया गया

रामलीला के मंचन में बाली का दरबार, सुग्रीव बाली युद्ध, सीता की खोज़, रावण सीता संवाद, हनुमान जी द्वारा अशोक वाटिका को उजाड़ना,अक्षय कुमार वध, मेघनाद द्वारा हनुमान को ब्रहम फंस में बांधना तक की लीला का मंचन किया गया, जिसमें बाली की भूमिका पुष्कर नागपाल, सुग्रीव विशान्त भसीन,तारा सन्नी घई,अंगद आर्यन ग्रोवर,राम गौरव अरोरा,लक्ष्मण रवि कक्कड़,सीता नैतिक तनेजा, रावण जीतू गुलाटी,हनुमान सन्नी कक्कड़, त्रिज्टा की भूमिका अदित्या कुमार ने निभाई, मंच संचालन जॉली कक्कड़ द्वारा किया गया

*विधायक शिव अरोरा ने हरियाणा मे तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर अपने कार्यालय पर कार्यकताओं संग जलेबी खिलाकर व आतिशबाजी कर...
09/10/2024

*विधायक शिव अरोरा ने हरियाणा मे तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर अपने कार्यालय पर कार्यकताओं संग जलेबी खिलाकर व आतिशबाजी कर मनाया जश्न*
*विधायक बोले कांग्रेस की झूठ की राजनीति पर जनता ने दिया करारा जवाब*

रुद्रपुर। देश मे पोलटिक्स पंडितो, राजनैतिक विश्लेषको के सारे मिथक तोड़ते हुए हरियाणा चुनाव मे भाजपा की तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनने व प्रचंड विजय पर विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर कार्यकताओं संग मिष्ठान वितरण व आतिशबाजी कर जश्न मनाकर ख़ुशी का इजहार किया, विधायक शिव अरोरा इस दौरान ढ़ोल नगाड़ो पर झूमते नजर आये, उन्होंने सभी कार्यकताओं को जलेबी जो विपक्ष के नेता की मंदबुद्धि का प्रतिक बना चुकी है उस जलेबी को खिलाकर भाजपा की प्रचण्ड विजय पर ख़ुशी मनाई, वही कार्यालय पहुँचते ही समर्थको व कार्यकताओं द्वारा उनका फूल मलाओ से स्वागत किया ओर बादशाहपुर विधानसभा जहाँ विधायक शिव अरोरा को प्रभारी की जिम्मेदारी मिली थी वहाँ के प्रत्याशी राव नरवीर सिंह की ऐतिहासिक मतो से विजय पर उनको बधाई दी।
वही विधायक शिव अरोरा बोले यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीति को हरियाणा की जनता की मोहर है जो लगातार तीसरी बार हरियाणा मे भाजपा की सरकार बनी है देश मे झूठ नफरत व जाति धर्म मे बाटने की राजनीति करने वालों को हरियाणा की जनता ने सबक सिखाया है काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती, उन्होंने कहा राहुल गाँधी जलेबी की फैक्ट्री लगाने जैसे मंदबुद्धि बयान से हरियाणा की जनता ने सबक लिया की इनके सक्ता मे आते ही हरियाणा जो विकास के राह पर आगे बढ़ा था वह पिछड़ न जाये इसलिये जनता ने तीसरी बार डबल इंजन की सरकार को बनाने का कार्य किया, विधायक शिव अरोरा ने कहा यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के देवतुल्य कार्यकताओं की अथक मेहनत को समर्पित हे, विधायक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी जिन्होंने हरियाणा चुनाव मे सघन प्रवास कर 18 विधानसभा मे ताबड़तोड़ जनसभा की थी,
विधायक शिव अरोरा ने कहा आज कार्यालय पर कार्यकताओं संग हरियाणा जीत का जश्न आतिशबाजी व जलेबी खिलाकर ख़ुशी जाहिर की सभी हरियाणा की जनता व कार्यकर्ता इस जीत की बधाई के पात्र है।
इस दौरान दर्जामंत्री उत्तम दत्ता, जिला महामंत्री अमित नारंग, सुरेश कोली, तरुण दत्ता, प्रीत ग्रोवर राजेश जग्गा, शालनी बोरा, रश्मि रस्तोगी, वेद ठुकराल, रामप्रकाश गुप्ता, नेत्रपाल मौर्य, स्वाति शर्मा,किरन विर्क, माहि सकलानी, ममता त्रिपाठी, अनीता ब्रेठा, जगदीश विश्वास, जगदीश तनेजा, रमेश कालरा, बिट्टू मिश्रा, प्रमोद शर्मा, प्रमोद मित्तल, राधेश शर्मा, नरेश उप्रेती, राजेश कामरा, राजीव कामरा, मनोज मदान, मयंक कक्कड़, राकेश सिंह, योगेश वर्मा, निमित्त शर्मा, सरिता चौधरी, जगसोरान मलिक, मदन दिवाकर, शंकर विश्वास, बिट्टू चौहान, अजय यादव, राजेश बजाज, बिट्टू शर्मा, गिरीश पाल, राजकुमार कोली, राजेंद्र राठौर, डंम्पी चोपडा, महेंद्र आर्य, मुकेश रस्तोगी, कृष्ण पाल, आदेश भारद्वाज, एसपी यादव, मोर सिंह यादव, सुरजीत राठौर, मनमोहन वाधवा, नमन चावला, रवि दिवाकर व अन्य लोग मौजूद रहे।

08/10/2024

हरियाणा में भाजपा की जीत की खुशी में
रुद्रपुर के निवर्तमान महापौर,वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान,
राकेश सिंह के में बाटी जा रही है मिठाइयां,
क्या कुछ कहा भाजपा नेताओं ने आप भी सुनिए....

08/10/2024

रुद्रपुर की शहीद भगत सिंह सेवा समिति
ने क्यों कहां युवाओं को भगत सिंह बनने की जरूरत,
संग्रहालय बनाया जाएगा रुद्रपुर में....
अरुण चुघ एवं प्रथम जी के साथ खास बात....

*विधायक शिव अरोरा की संगठन कुशलता व चाणक्य नीति लाई रंग, हरियाणा के बादशाहपुर विधानसभा मे राव नरवीर सिंह की हुई ऐतिहासिक...
08/10/2024

*विधायक शिव अरोरा की संगठन कुशलता व चाणक्य नीति लाई रंग, हरियाणा के बादशाहपुर विधानसभा मे राव नरवीर सिंह की हुई ऐतिहासिक विजय*
*विधायक बोले हरियाणा की जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ, तीसरी बार बनी भाजपा सरकार*

रुद्रपुर। सगठन कुशलता व चाणक्य नीति के चलते भाजपा जिला उधम नगर के 6 साल जिला अध्यक्ष के रूप मे पार्टी को मजबूत करने वाले वर्तमान मे रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक शिव अरोरा की कार्यकुशलता का दम हरियाणा चुनाव मे भी देखने को मिला, शीर्ष नेतृत्व द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव मे बादशाहपुर विधानसभा के प्रभारी के रूप मे जिम्मेदारी विधायक अरोरा को सौपी थी, जिस पर वह खरा उतरते नजर आये, जहाँ विधायक शिव अरोरा लगतार डेरा डाले हुए थे ओर संगठन को मजबूत करने से लेकर बूथ बूथ जाकर कार्यकताओं मे ऊर्जा भरने का कार्य कर रहे थे,जिसके परिणाम स्वरूप बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राव नरवीर सिंह 60705 मतो के भारी अंतर से विजय हासिल करने मे कामयाब रहे, ओर विधायक शिव अरोरा भाजपा शीर्ष नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरे।
वही विधायक शिव अरोरा ने बताया निश्चित रुप से वह पार्टी के एक सिपाही के रूप मे कार्य करते है ओर संगठन का आदेश हुआ ओर हरियाणा की बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र मे प्रभारी की जिम्मेदारी मिली जिसको उन्होंने पूर्ण रूप से निर्वहन किया जहाँ केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सफल रैली से लेकर अनेको छोटी बड़ी सभाये हुई।
विधायक शिव अरोरा ने यह जीत हरियाणा की जनता की जीत बताई ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्य को जनता ने सराहा जिससे कारण तीसरी बार हरियाणा मे भाजपा की सरकार बनना सुनिश्चित हुआ हरियाणा का किसान, जवान ओर नौजवान का विश्वास मोदी के साथ नजर आया ओर हरियाणा के मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी के बिना खर्ची बिना पर्ची वाली कार्य प्रणाली को हरियाणा की जनता ने तीसरी बार स्पष्ट बहुमत देकर विरोधियो को करारा जवाब दिया है,
वही विधायक शिव अरोरा ने बादशाहपुर विधानसभा से विजय हुए राव नरवीर सिंह को शुभकामनायें दी ओर तीसरी बार हरियाणा मे भाजपा की सरकार बनना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व कारण सम्भव हों पाया, साथ ही सभी कार्यकताओं के अथक प्रयास व मेहनत सफल हुई।

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम...
08/10/2024

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम...

 #सोमवार की देर शाम  #खटीमा कोतवाली के  #चकरपुर पुलिस चौकी के समीप हाइवे पर बाइक व केंटर ट्रक की आपने – सामने की टक्कर म...
08/10/2024

#सोमवार की देर शाम #खटीमा कोतवाली के #चकरपुर पुलिस चौकी के समीप हाइवे पर बाइक व केंटर ट्रक की आपने – सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के तुरंत बाद चकरपुर चौकी इंचार्ज एसआई प्रियांशु जोशी व पुलिस टीम ने दोनो गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवकों को 108 #आपातकालीन सेवा से नागरिक #अस्पताल #खटीमा भिजवाया। जहां पर चिकित्सको ने जांच उपरांत दोनो #युवकों को मृत घोषित कर दिया है।
एसआई प्रियांशु जोशी के अनुसार प्रारंभिक जांच #चम्पावत श्यामलाताल व चलथी क्षेत्र के निवासी है। जिनमे से एक मृतक की पहचान पंकज कलौनी पुत्र रमेश कलौनी उम्र 25वर्ष लगभग के रूप में हुई है। जबकि दूसरे युवक के शिनाख्त चलथी निवासी आदेश राम पुत्र हरी राम के रूप में हुई। पुलिस द्वारा श्यामलाताल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को उक्त दुर्घटना की सूचना दी गई है।

 #सरदार_भगत_सिंह_राजकीय_स्नातकोत्तर_महाविद्यालय के  #छात्रसंघ चुनाव का असर अब गैंगवार के रूप में दिखने लगा है। जिसके चलत...
08/10/2024

#सरदार_भगत_सिंह_राजकीय_स्नातकोत्तर_महाविद्यालय के #छात्रसंघ चुनाव का असर अब गैंगवार के रूप में दिखने लगा है। जिसके चलते #छात्रसंघ_अध्यक्ष का चुनाव लड़ा रहे एक छात्र में हमला होने का मामला सामने आया है। आरोप था कि दूसरे अध्यक्ष पद के #दावेदार के समर्थकों ने छात्र को घेर लिया और जान से मारने की #धमकी भी दी। #पीड़ित ने रंपुरा #पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार #भदईपुरा_निवासी सुदीप सिंह ने बताया कि एमए इतिहास प्रथम सेमेस्टर का छात्र है। छात्रसंघ अध्यक्ष पद के दावेदार का समर्थक है। आरोप था कि सात अक्टूबर की दोपहर को वह कॉलेज परिसर के प्रांगण की ओर खड़ा था। तभी दूसरे अध्यक्ष पद के दावेदार के कुछ समर्थक आए और बातचीत करने के बहाने किनारे ले गए। जहां उस पर हमला कर चोटिल कर दिया। साथ ही जेब में रखी 4500 रुपये की नगदी भी छीन ली।
आरोप था कि हमलावरों ने जान से मारने की भी धमकी दी। आरोप था कि अध्यक्ष पद के दावेदार के समर्थक छात्र नहीं है और बाहरी आपराधिक प्रवृति के हैं। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर, रंपुरा चौकी प्रभारी नवीन बुधानी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 #मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत  #चचेरे_भाई ने भाई को गोली  #मारकर हत्या कर दी है.  #रामलीला कार्यक्रम के दौरान गोली मारने...
08/10/2024

#मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत #चचेरे_भाई ने भाई को गोली #मारकर हत्या कर दी है. #रामलीला कार्यक्रम के दौरान गोली मारने की घटना से लोगों में हड़कंप मच गया. घटना के बाद से #पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुड़ गई है. जानकारी के मुताबिक मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत #कमलुवागांजा में रामलीला का आयोजन चल रहा था. इस दौरान चचेरे भाई ने भाई को #गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया.
हालांकि स्थानीय लोग और परिजन युवक को #अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे #मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है की मृतक का नाम उमेश नैनवाल है. जहां चचेरे भाई दिनेश नैनवाल ने गोली मारी है. प्रथम दृष्टया में बताया जा रहा है कि संपत्ति विवाद को लेकर दोनों भाइयों में काफी दिनों से रंजिश चली आ रही थी. बताया जा रहा है कि मृतक उमेश नैनवाल का बेटा रामलीला में पात्र हैं. सोमवार रात को रामलीला का आयोजन चल रहा था, मृतक उमेश नैनवाल अपने बेटे के किरदार को देखने के लिए रामलीला में आया था.

 #उत्तराखंड में इन दिनों  #सशक्त भू कानून की मांग जोर पकड़ रही है. अब इस मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री  िंह_रावत का बया...
08/10/2024

#उत्तराखंड में इन दिनों #सशक्त भू कानून की मांग जोर पकड़ रही है. अब इस मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री िंह_रावत का बयान भी आया है. हरक सिंह रावत ने कहा भाजपा सरकार भू कानून को लेकर मात्र दिखावा कर रही है. हरक सिंह #रावत का मानना है कि जब तक प्रदेश में भू कानून लागू नहीं होता तब तक प्रदेश का विकास नहीं हो सकता है.......
हरक सिंह रावत ने कहा पूर्व में #एनडी_तिवारी_सरकार ने 2003 में जो भू कानून बनाया था, उस #कानून का सदुपयोग अगर आज भी पूरी ईमानदारी के साथ किया जाता है तो सभी समस्याओं का समाधान हो जाता. हरक सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड की भाजपा सरकार को दिसंबर में सत्ता संभालते हुए 8 वर्ष पूरे हो जाएंगे, मगर #भाजपा सरकार ने 2003 का कानून अभी तक लागू नहीं किया. हरक सिंह रावत ने कहा 2003 का कानून #कांग्रेस लेकर आई थी इसलिए श्रेय लेने के लिए इस कानून को लागू नहीं कर रही है. उन्होंने कहा अगर भाजपा सरकार ने पूर्व में एनडी तिवारी सरकार के दौरान बनाए गए भूमि खरीद से संबंधित कानून को लागू कर दिया होता, तो आज पूरे प्रदेश में जो भू कानून की मांग हो रही है, यह मांग नहीं उठती.

08/10/2024

प्रीपेड मीटर पर उठ रहे सवाल, बिजली विभाग के DGM शेखर चंद्र त्रिपाठी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस....

आज के समय की सच्चाई
07/10/2024

आज के समय की सच्चाई

विधायक बेहड़ के नवनिर्मित कार्यालय का शुभारम्भ वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने विधिवत रूप से फीता काट कर किया गया।पूर्व स्वास्थ म...
07/10/2024

विधायक बेहड़ के नवनिर्मित कार्यालय का शुभारम्भ वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने विधिवत रूप से फीता काट कर किया गया।

पूर्व स्वास्थ मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के नवीन कार्यालय का शुभारम्भ आज पूजा अर्चना के साथ कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खडके जी के राजनैतिक सलाहकार व कांग्रेस वर्किंग कमेंटी के सदस्य नेता गुरदीप सिंह सप्पल, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह, उपनेता भुवन कापड़ी,विधायक आदेश चोहान,विधायक गोपाल सिंह राणा,विधायक सुमित ह्रदेश व संजय कपूर, पूर्व सांसद महेंद्र पाल ने सयुंक्त रूप से विधायक बेहड़ के साथ फीता काटकर किया गया |

विदित हो कि विधायक बेहड़ ने नवरात्र के शुभ अवसर पर क्षेत्रवासियों के साथ बेहतर संवाद सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नया कार्यालय तैयार करने का निर्णय लिया जिसे आज नवरात्रि की पांचवी तिथि मे शुभ मुहूर्त पर हवन पूजन कर कार्यालय में बैठना आरम्भ किया। स्थानीय जनता, वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ताओं की भीड़ के बीच श्री बेहड़ ने सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि पार्टी का समर्थन एवं किच्छा की जनता के अपार सहयोग के कारण ही वो आज इस जगह पर पहुंच सके हैं, जिसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं।
विधायक बेहड ने उपस्थित सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों क़ो शाल ओड़ा कर व बुके देकर स्वागत किया तथा साथ ही कार्यालय तैयार करने वाली सभी कर्मचारियों क़ो उपहार देकर व शाल पहनाकर सम्मानित किया तथा उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों का तहे दिल से स्वागत किया |

विधायक तिलक राज बेहड ने कार्यक्रम में किच्छा व अन्य विधानसभा से पहुंचने पर पार्टी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता और क्षेत्र वासियों का कार्यक्रम में आकर और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए सभी क़ो धन्यवाद किया.

इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक संजीव आर्या, हाज़ी सरवर खान, मीना शर्मा, नवतेजपाल सिंह, मनोज जोशी,प्रदेश अध्यक्ष यूथ कांग्रेस सुमित्तर भूल्लर,राहुल चिमवाल,इंदुमान, भूपेंद्र चौधरी, दर्शन कोली,गुड्डू तिवारी,सतपाल गाबा,जगदीश छाबड़ा,संजय जुनेजा, हरीश अरोरा मेजर सिंह,अशोक चुग,गुरदास कालड़ा,मनोज गाबा,विजय यादव,सतीश मंगला,कवलजीत तलवार,पुनीत छाबड़ा,मदन मदान,संजय जिंदल,गिरीश चिटकारा,पंकज पपनेजा,वीरू बाठला,मदन मोहन गोपाल,राकेश खुराना,परमजीत पम्मी समेत विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी हजारों की तादात में उपस्थित रहे.

*विधायक शिव अरोरा ने सिविल लाइन रोड चौड़ीकरण कार्य का नगर निगम व विद्युत विभाग के अधिकारियो संग किया पैदल भ्रमण, विधायक ब...
07/10/2024

*विधायक शिव अरोरा ने सिविल लाइन रोड चौड़ीकरण कार्य का नगर निगम व विद्युत विभाग के अधिकारियो संग किया पैदल भ्रमण, विधायक बोले आगामी त्यौहारो को देखते हुए निर्माण कार्य जल्द करे पूर्ण*

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने नगर निगम की टीम, विद्युत विभाग के अधिकारी व व्यापार मंडल पदाधिकारी संग सिविल लाइन रोड का स्थालीय भ्रमण किया, वही निर्माणधीन रोड चौड़ीकरण कार्य का पैदल भ्रमण कर लिया जायदा , विधायक शिव अरोरा ने इस दौरान अधिकारियो को निर्देश दिये की यह सिविल लाइन रोड अग्रसेन चौक से होते हुए नैनीताल रोड को जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग है, ज़ब डीडी चौक जाम की स्थिति होती है तो यह नैनीताल रोड की ओर आने के लिये लिंक मार्ग का उपयोग बहुत बढ़ी मात्रा मे होता है, प्रतिदिन इस रोड का उपयोग बहुत बढ़ी आबादी करती है,इस मार्ग के चौड़ीकरण से यह जाम की स्थिति से निजाद मिलेगी ओर ओर वही यह डाक्टर कॉलोनी भी इसी क्षेत्र में आती तो मरीजों का अवगन भी इस जर्जर रोड के बनने से सुगम होगा अब यह चौड़ीकरण होकर नये सिरे से होट मिक्स मार्ग बनेगा, जिससे बजार क्षेत्र जाने के लिये यह मार्ग बहुत उपयोगी होगा ओर रोड के बीचो बीच डिवाइडर पर ग्रिनरी के रूप में विकसित किया जायेगा जिससे यह मार्ग बहुत सुन्दर नजर आयेगा, वही विधायक शिव अरोरा ने विद्युत विभाग को अगले दो से चार दिन में पोल,ट्रांसफॉर्म शिफ्टिंग के कार्य को तेजी से करने हेतु निर्देशित किया जिससे मार्ग निर्माण का कार्य तेजी से निपटाया जा सके, विधायक अरोरा ने एमएनए को कहा आगे त्योहारों को देखते हुए निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूरा कराना सुनिश्चित करे जिससे त्यौहार के समय मार्किट आने वाले लोगो व व्यापारी को समस्या न हों। जिसको लेकर एमएनए अश्वस्त किया की आगामी त्यौहार से पहले यह रोड का कार्य पूर्ण करने का प्रयास किया जायेगा।
विधायक शिव अरोरा ने जनता को भरोसा दिलाया इस सिविल लाइन चौड़ीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूरा होगा ओर पहले से बेहतर सुविधा के साथ इस रोड का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।

इस दौरान एमएनए नरेश दुर्गापाल, एक्शन सौरभ यादव, विद्यत विभाग से एसडीओ अंशुल मदान, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, किरन विर्क, राजेश कामरा, मनोज मदान, हर्ष रावल, मयंक कक्कड़, संतोष पाल, छितिज सेतिया, महेंद्र आर्य, डंम्पी चोपडा, मनमोहन सिंह, वासु गुम्बर, मोहित बत्रा व अन्य लोग मौजूद रहे।

07/10/2024

मोहनखेड़ा पर पलटवार करते हुए
वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान ने क्या कुछ कहा
आप भी सुनिए.
नहीं रुका है रेलवे अंडरपास का कार्य..
वर्क आर्डर मिलने के बाद ही ठेकेदार ने शुरू किया कार्य
जिसको शंका है वह रेलवे के अधिकारियों और जिलाधिकारी से संपर्क कर पता कर सकता है कहां तक पहुंचा
अंडरपास का कार्य....

07/10/2024
07/10/2024

रुद्रपुर छतरपुर मार्ग पर बनने वाले अंडरपास को लेकर
निवर्तमान मेयर पर किया प्रहार...
निवर्तमान पार्षद मोहनखेड़ा के साथ खास बातचीत.....

भाजपा प्रदेश मंत्री ने सुचारू कराई धान खरीदरूद्रपुर। धान खरीद में आ रही दिक्कतों की शिकायत पर भाजपा प्रदेश मंत्री विकास ...
07/10/2024

भाजपा प्रदेश मंत्री ने सुचारू कराई धान खरीद

रूद्रपुर। धान खरीद में आ रही दिक्कतों की शिकायत पर भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने सोमवार को बगवाड़ा मण्डी में धान खरीद केन्द्र पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों से वार्ता कर खान खरीद सुचारू कराई।

धान खरीद में आ रही दिक्कतों को सोमवार विगत दिवस किसानांे ने धान खरीद केन्द्र में हंगामा किया था इसकी जानकारी मिलने पर भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने सोमवार को धान खरीद केन्द्र पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर किसानों से उनकी समस्याओं को लेकर बात की और मण्डी सचिव विजयदेव सिंह, उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ क्षेत्रीय प्रबंधक त्रिलोक चन्द्र पाठक, हेम चन्द्र कबड़वाल को मौके पर बुलाकर जानकारी ली और किसानों को आ रही दिक्कतों का समाधान करने को कहा। अधिकारियांे ने शिकायत का सज्ञान लेकर मौके पर समस्या का निस्तारण किया जिसके बाद धान खरीद सुचारू हुई। इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा धान खरीद में किसानों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जायेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के आदेश अधिकारियों को दिये हैं।

07/10/2024

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वोटों में गड़बड़ी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस। ...

07/10/2024

सड़क हादसे में फिर गई एक युवक की जान

 #शाहदरा जिला के विश्वकर्मा नगर इलाके में  #रामलीला का मंचन के दौरान शनिवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. वह व्यक्ति रामली...
07/10/2024

#शाहदरा जिला के विश्वकर्मा नगर इलाके में #रामलीला का मंचन के दौरान शनिवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. वह व्यक्ति रामलीला में भगवान श्रीराम का पात्र निभा रहे थे. मृतक की पहचान 45 वर्षीय #सुशील_कौशिक के रूप में की गई है, जो कि विश्वकर्मा नगर के रहने वाले थे. पेशे से वह प्रॉपर्टी डीलर थे. इस बार जय श्री रामलीला कमेटी झिलमिल #विश्वकर्मा नगर में वह #भगवान_राम का #किरदार निभा रहे थे.
अचानक बिगड़ी #तबियत: दरअसल, मंच पर कई कलाकार #शनिवार रात रामलीला का मंचन कर रहे थे. इस दौरान सुशील कौशिक की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि सुशील कौशिक की हार्ट अटैक से मौत हुई है. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह वह रामलीला का मंचन करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह अचानक पीछे की तरफ जाकर बेसुध हो गए।

देश में आने वाला समय कांग्रेस काः सप्पलवरिष्ठ कांग्रेस नेता गुरदीप सिंह सप्पल का रूद्रपुर में जोरदार स्वागतरूद्रपुर। कां...
07/10/2024

देश में आने वाला समय कांग्रेस काः सप्पल
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुरदीप सिंह सप्पल का रूद्रपुर में जोरदार स्वागत

रूद्रपुर। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के स्थायी सदस्य एवं कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के राजनैतिक सलाहकार गुरदीप सिंह सप्पल का सोमवार को जिला मुख्यालय आगमन पर जिला एवं किसान कांग्रेस कमेटी ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान श्री सप्पल ने कार्यकर्ताओ से भेंट की और राजनैतिक मुद्दों को लेकर कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा भी की।

दिल्ली से आये दिन गुरदीप सिंह सप्पल का सर्वथम उत्तराखण्ड बॉर्डर पर किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह लाडी ने कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार स्वागत किया। वाहनों के काफिले के साथ इसके बाद श्री सप्पल सोनिया होटल पहुंचे यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा सहित तमाम कांग्रेस नेताओं ने गर्मजोशी के साथ श्री सप्पल का स्वागत किया। तत्पश्चात बगवाड़ा मण्डी में किसान कांग्रेस की ओर से भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पर किसान कांग्रेस की ओर से श्री सप्पल को बड़ी माला पहनाई गयी और तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता गुरदीप सिंह सप्पल ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है। भाजपा की सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका है, जिस तरह से भाजपा सरकार सब कुछ अडानी अंबानी को बेच रही है उससे जनता अब इस सरकार को सबक सिखाने के लिए बेचैन है। श्री सप्पल ने कहा कि हरियाणा में भाजपा का सफाया होने जा रहा है। हरियाणा में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस सरकार बनायेगी। इसके अलावा अब जहां जहां भी चुनाव होंगे वहां भाजपा का सफाया तय है। श्री सप्पल ने कहा कि भाजपा ने आम आदमी से लेकर युवाओं, किसानों, महिलाओं सबके साथ धोखा किया है। भाजपा का काम धोखा देना और आपस में लड़ाना है। जनता को आपस में लड़ाकर भाजपा सिर्फ अपना काम निकालती है। उन्होनें कहा कि देश में अब भाजपा की दोहरी राजनीति नहीं चलेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जाने का आहवान किया।

स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश,महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह लाडी, हरभ्ज्ञजन सिंह विर्क, वीर सिंह विर्क, हरीश पनेरू, पुष्कर राज जैन, मुशर्रफ, राजेन्द्र सिंह पाल, शैलेन्द्र शर्मा, विक्रमजीत सिंह, ममता रानी, मीना शर्मा, अनिल शर्मा, सतीश कुमार, बाबू विश्वकर्मा, वजीर अहमद, नंद किशोर, सोनू, हरीश बावरा, उमा सरकार, संदीप चीमा, मोहन खेड़ा,साजिद खान, उमर अली, संजीव राठौर, रामकृष्ण सैनी, अरशद खान, आरिफ, छत्रपाल, निसार, अशफाक, मोहन कुमार, राजेश कुमार, फरीद मंसूरी, जमील अहमद, जितेन्द्र कुमार, प्रीति साना, मोनिका, अर्जुन विश्वास, भूपेन्द्र कुमार आदि मौजूद थै।

वीर सिंह विर्क बने किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री
रूद्रपुर। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के स्थायी सदस्य एवं कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के राजनैतिक सलाहकार गुरदीप सिंह सप्पल ने बगवाड़ा मण्डी में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरभजन सिंह विर्क के भाई कांग्रेस नेता वीर सिंह विर्क को किसान कांग्रेस का प्रदेश महामंत्री बनाये जाने की घोषणा की साथ ही उन्हें मनोनयन पत्र भी सौंपा। श्री सप्पल ने मनोनयन पत्र सौंपते हुए कांग्रेस की मजबूती और किसानों के हितों के लिए काम करने का आहवान किया। वीर सिंह विर्क ने कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है उस पर वह पूरी निष्ठा से काम करेंगे और पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। प्रदेश महामंत्री बनने पर वीर सिंह विर्क का कांग्रेसियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

Address

Indra Coloney
Rudrapur
263153

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rudranews posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rudranews:

Videos

Share

Category


Other Rudrapur convenience stores

Show All