Gupta departmental Store

Gupta departmental Store essential items
(2)

25/11/2020

मेरा श्याम बाबा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं जय श्री श्याम प्रभु🙏🌹

15/08/2020

No words will ever be enough. Thank you Mahi bhai, You are and will always be an inspiration and the reason so many of us believed in our dreams. 7 forever. 🙏🏼♥️

05/08/2020
03/08/2020

Happy Rakshabandhan...

29/07/2020

MMM Industries

The bird have landed safely in Ambala....

MMM INDUSTRIES congratulations all of us....

26/07/2020

शहीदों की चिताओं पर लगेगें हर बरस मेले
वतन पर मरनेवालों का यही बाक़ी निशाँ होगा

19/07/2020

हरिद्वार प्रशासन की बुद्धि देख रहे हो "कोरोना" हजारो कर्मचारियों वाली बड़ी कंपनियों से फैल रहा है और बंद गलियों की छोटी दुकाने करा रहे है 🙏

15/07/2020

AB SE WEDNESDAY OFF....

Gupta Departmental Store

13/07/2020

Jai ho baba kedarnath ji ki....

14/06/2020

एक और दुखद खबर कोरोना काल की TV व bollywood अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुम्बई अपने आवास पर फांसी लेकर आत्महत्या कर ली।PK, MSD धोनी की बायोपिक,शुद्ध देशी रोमांस,ब्योमकेश बक्शी,केदारनाथ,सोन चिड़िया,छिछोरे,जैसी शानदार फिल्मे की kaipoche के लिए फ़िल्मफेयर भी मिला।उनका अभिनय काफी सराहा गया।जिनको लोग अपना रोल मॉडल मानते है।वो भी ऐसा कदम उठा सकते है।मैं स्तब्ध हूं।

14/06/2020

14th June

12/06/2020

Variety of mask available at your own Gupta departmental store....

12/06/2020

#कोरोना_संक्रमण से लोग बीमार भी हो रहे हैं, फिर ठीक भी हो जा रहे हैं....टाइफाइड या किसी वायरल जैसा हो गया है कोरोना भी।
मृत्यु दर ना के बराबर है तो सभी लोग निश्चिन्त से घूम रहे हैं...बाकी भगवान हमेशा से ही सबका मालिक है.....कहते हैं ना.....जिसे राम रक्खे, उसे कौन चक्खे 😀

बस अपना थोड़ा सा ख्याल रखिये..... 🙏

06/06/2020
Happy birthday lill girl...

इस प्यार भरे शुभ अवसर पर हमारी बिटियाँ को हमारी तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत हार्दिक बधाईयाँ। जन्मदिन मुबारक हो MISHIKA....

PAPA LOVE YOU ALWAYS....

PAPA KI JAAAN.....

❤❤❤❤❤

05/06/2020

आइए #विश्व_पर्यावरण_दिवस 5 जून के अवसर पर आज एक #पौधा अवश्य लगाएं जिससे
#प्रकृति के साथ हमारा रिश्ता और भी गहरा हो।

02/06/2020

बहुत पहले कहीं मिला था। आज ये तस्वीर देखते ही साझा करने की इच्छा कर गई।

बाज पक्षी जिसे हम ईगल या शाहीन भी कहते है। जिस उम्र में बाकी परिंदों के बच्चे चिचियाना सीखते है उस उम्र में एक मादा बाज अपने चूजे को पंजे में दबोच कर सबसे ऊंचा उड़ जाती है। पक्षियों की दुनिया में ऐसी Tough and tight training किसी और की नही होती।

मादा बाज अपने चूजे को लेकर लगभग 12 Km ऊपर ले जाती है। जितने ऊपर अमूमन हवाई जहाज उड़ा करते हैं और वह दूरी तय करने में मादा बाज 7 से 9 मिनट का समय लेती है। यहां से शुरू होती है उस नन्हें चूजे की कठिन परीक्षा। उसे अब यहां बताया जाएगा कि तू किस लिए पैदा हुआ है ? तेरी दुनिया क्या है ? तेरी ऊंचाई क्या है ? तेरा धर्म बहुत ऊंचा है और फिर मादा बाज उसे अपने पंजों से छोड़ देती है।

धरती की ओर ऊपर से नीचे आते वक्त लगभग 2 Km उस चूजे को आभास ही नहीं होता कि उसके साथ क्या हो रहा है। 7 Kmt. के अंतराल के आने के बाद उस चूजे के पंख जो कंजाइन से जकड़े होते है, वह खुलने लगते हैं। लगभग 9 Kmt. आने के बाद उनके पंख पूरे खुल जाते है। यह जीवन का पहला दौर होता है जब बाज का बच्चा पंख फड़फड़ाता है।

अब धरती से वह लगभग 3000 मीटर दूर है लेकिन अभी वह उड़ना नहीं सीख पाया है। अब धरती के बिल्कुल करीब आता है जहां से वह देख सकता है अपने इलाके को। अब उसकी दूरी धरती से महज 700/800 मीटर होती है लेकिन उसका पंख अभी इतना मजबूत नहीं हुआ है की वो उड़ सके। धरती से लगभग 400/500 मीटर दूरी पर उसे अब लगता है कि उसके जीवन की शायद अंतिम यात्रा है। फिर अचानक से एक पंजा उसे आकर अपनी गिरफ्त मे लेता है और अपने पंखों के दरमियान समा लेता है।

यह पंजा उसकी मां का होता है जो ठीक उसके उपर चिपक कर उड़ रही होती है। और उसकी यह ट्रेनिंग निरंतर चलती रहती है जब तक कि वह उड़ना नहीं सीख जाता। यह ट्रेनिंग एक कमांडो की तरह होती है, तब जाकर दुनिया को एक बाज़ मिलता है अपने से दस गुना अधिक वजनी प्राणी का भी शिकार करता है।

हिंदी में एक कहावत है... "बाज़ के बच्चे मुँडेरों पर नही उड़ते....."

बेशक अपने बच्चों को अपने से चिपका कर रखिए पर उसे दुनियां की मुश्किलों से रूबरू कराइए, उन्हें लड़ना सिखाइए। बिना आवश्यकता के भी संघर्ष करना सिखाइए।

वर्तमान समय की अनन्त सुख सुविधाओं की आदत व अभिवावकों के बेहिसाब लाड़ प्यार ने मिलकर, आपके बच्चों को "ब्रायलर मुर्गे" जैसा बना दिया है जिसके पास मजबूत टंगड़ी तो है पर चल नही सकता। वजनदार पंख तो है पर उड़ नही सकता क्योंकि..

"गमले के पौधे और जमीन के पौधे में बहुत फ़र्क होता है।"

02/06/2020

#बिग_ब्रेकिंग

उत्तराखण्ड का लगभग प्रत्येक व्यक्ति प्रमाणपत्र सहित बना #कोरोना_वारियर्स।
सबको बधाई ✌️

01/06/2020

आप सबको गंगा दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं जय श्री कृष्णा🙏🙏🌹🌹

31/05/2020

देश के लिए लड़ना सिर्फ सीमा पर खड़े सैनिकों का ही फर्ज नहीं है, हमारा भी धर्म है
चीन में बनें किसी भी वस्तु प्रयोग न करना,दूसरों को भी करने से रोकना हमारा राष्ट्रधर्म है,क्योंकि चीन हमारे द्वारा कमाए गए पैसों से हमारे ही देश के खिलाफ साजिश रचता है।
Sonam Wangchuk

31/05/2020

🙏

31/05/2020

एक छोटी सी शुरुआत अपने फोन से chinese app uninstall करके करे

30/05/2020

Ab kuch logo ko maze lene ka mauka mil gaya hai,

Jaha kuch log Chinese apps ko remove kr rahe hai apne phone se , wahi doosri taraf kuch log yai kah ke unki khichai Kar rahe hai phone kab change kr rahe ho.

Yai wo log hai jo khud to kuch desh ke lye kr nah skte
Lekin agar koi desh ke lye kuch kr Raha hai to uska motivation level zaroor down kr skte hai .

Aise bhare pade hai desh me

30/05/2020

एक याचना

लॉक डाउन 5 दरअसल कोई सरकार नहीं बल्किन हम ही लागू करेंगे, सरकार तो बस सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोवो, मास्क पहनो ही बोलेगी, जो कि हमे करना भी चाहिए, आज मुम्बई, दिल्ली व कई अन्य शहरों की वास्तविकता सामने आने लगी है, मीडिया आपको बताए न बताए, सरकार बताए न बताए पर कहीं न कहीं से छन छन कर खबरें पहुंच रही हैं, अब इन नगरों में बार बार फ़ोन करने पर भी एम्बुलैंस नहीं पहुंच रही हैं, अस्पतालों में बेड्स नहीं हैं, शमशान घाट ओवरलोडेड हैं, ओवर वर्क से सिस्टम चलाने वाली छोटी गरारियाँ भी ध्वस्त होने लगी हैं, इटली व यु एस जैसे हालात बनने लगे हैं, यही हालात कुछ समय बाद पतीले से उबल फर्श पर गिर यानी छोटे शहरों में भी होंगे, रूर्डकी अभी भयावह स्तिथि में नहीं हैं, परंतु आग घर तक पहुंचते अधिक वक़्त नहीं लगता। कुछ सुझाव

1. सिर्फ और सिर्फ अति आवश्यक काम करें और वापस घर लौटें।

2. जिम्मेदार बनें, कोई लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन करता मिले तो उसे टोकें।

3. सार्वजनिक क्षेत्रों में मद्यपान न करें, घर पर ही एन्जॉय करें।

4. भीड़ वाले क्षेत्रों में ना जाएं.

5. वर्चुअल व वौइस् संपर्क को प्राथमिकता दें, फिजिकल संपर्क से बचें

कल कैसा होगा ये हमारा आज ही तय करेगा, हमारी स्तिथि विकट न हो इसके लिए हमे ही प्रयास करना होगा, बाकी आप स्वयं समझदार हैं। जय हिंद।

28/05/2020

With HERB & SEEDS

26/05/2020

मंगलवार

400 पार
#उत्तराखण्ड

25/05/2020

Oregano/chilli flakes

24/05/2020

Now highest record today total cases 7111😳

21/05/2020

👉एक सेल्समैन का आत्मविश्वास देखिए

😎उसने अपने डीलर‌‌ को माल लेने के लिये Positive मैसेज भेजा:-

🧐आप माल लेकर बेचिये भाई साहब,
भारत मे कोरोना कुछ भी नही बिगाड़ सकता,🤩🤪

🤔🙄हम 135 करोड़ हैं ,,

अगर एक लाख भी रोज मरेंगे तो भी 37 साल लगेंगे..
और इतने सालों में हम फिर से डबल हो जाएंगे@ माल तो बिकना ही बिकना है ।।।।। ।
😇🥳🤯🤑😇😝

20/05/2020

भूतपूर्व रूसी राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बोच्योव ने अपनी बायोग्राफी में लिखा है कि यूरोप में अध्ययन के दौरान उन के साथ कुछ जापानी भी पढते थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद जापान का पतन हो चुका था। उस पर आर्थिक प्रतिबंध लगे हुए थे।
जब क्लास चल रही होती थी तो दो जापानी छात्र बारी बारी से लिखते थे। एक लिखता था तो दूसरा पेंसिल छील कर तैयार करता था। चूंकि जापानी पेंसिल उस समय तक अच्छी गुणवत्ता की नहीं थी इसलिये पेंसिल बार बार टूट जाती थी।
दूसरे छात्रों ने उन जापानी छात्रों को एक बार कहा कि तुम अच्छी पेंसिल (इंग्लैंड/अमेरिका वाली) क्यों नही काम में लेते जो इतनी महंगी भी नहीं हैं।
जापानी छात्रों की आंखों में आंसू आ गए और वे बोले कि जब हमारी चीज को हम ही नही खरीदेंगे तो दूसरा क्यों खरीदेगा? भले ही आज हमारी चीजों की गुणवत्ता अच्छी नही फिर भी हम एक दिन ऐसी पेंसिल बनाएंगे कि दुनियां सिर्फ़ हमारी ही उपयोग करेगी। स्वयं पर गर्व करना ही पड़ेगा, तभी दुनिया तुम पर गर्व करेंगी। बिना उपयोग के कैसे अच्छे प्रोडक्ट बना लोगे?
जहाँ उपयोग होता है, वहीं रिसर्च व विकास की संभावनाए ज्यादा होती हैं।' धन्य हैं ऐसे देश और उसके नागरिक।

*🙏🙏आत्मनिर्भर भारत अभियान 🇮🇳🇮🇳*

19/05/2020

लोकडाउन खत्म होनेका इन्तजार सिर्फ आप नही,

कोरोना भी कर रहा है..!!

सतर्क रहिये!!🙏🙏

18/05/2020

उत्तराखंड सरकार ने लॉक डाउन 4 के लिए नई गाइडलाइन की जारी।

मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने प्रेसवार्ता करके बताए नए नियम और राहत

लॉकडाउन-4 में राज्य सरकार कोरोना स्थिति पर ज़ोन का खुद निर्धारण करेगी

कंटेन्मेंट ज़ोन के मौजूदा नियम और प्रतिबंध आगे भी जारी रहेंगे-मुख्य सचिव

उत्तराखंड में अभी शॉपिंग मॉल, सिनेमा घर, शिक्षण संस्थान बन्द रहेंगे-मुख्य सचिव

ऑनलाइन क्लास रहेंगी जारी, स्टेडियम में बिना दर्शकों के हो सकते हैं खेल

राज्य में अभी सभी धार्मिक स्थानों पर भीड़ रहेगी प्रतिबंधित-मुख्य सचिव

सुबह 7 से शाम 4 बजे तक पुरानी व्यवस्था के मध्य नजर ही रहेगा लोक डाउन

शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक रहेगा पूर्णता लॉक डाउन-उत्पल कुमार

हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, हरिद्वार, देहरादून, कोटद्वार में गाड़ियां ओड-इवन फार्मूले पर चलेंगी

उत्तराखंड में ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में सभी दुकानें सुबह 7 से शाम 4 बजे तक खुलेगी

सरकारी ऑफिस सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ही खुलेंगे-उत्पल कुमार

राज्य में अबतक 93 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है-मुख्य सचिव

आज भी एक मरीज में हुई है कोरोना संक्रमण की पुष्टि-मुख्य सचिव

राज्य की स्थिति कोरोना के मामले में बेहतर-मुख्य सचिव

राज्य मे अबतक 52 मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पताल से हुए है डिस्चार्ज

ऑरेंज ज़ोन में अल्मोड़ा, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, उधमसिंहनगर और उत्तरकाशी

ग्रीन ज़ोन में बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार, चंपावत, टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग शामिल हैं

हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, कोटद्वार, हरिद्वार, रुड़की, देहरादून में Odd-even फार्मूला चलेगा

जल्दी ही राज्यमे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर लेंगे फैसला-मुख्य सचिव
उत्पल कुमार, मुख्य सचिव, उत्तराखंड*

Address

Gupta Departmental Store
Roorkee
247667

Opening Hours

Monday 9am - 9:30pm
Tuesday 9am - 9:30pm
Wednesday 9am - 9:30pm
Thursday 9am - 9:30pm
Friday 9am - 9:30pm
Saturday 9am - 9:30pm
Sunday 9am - 9:30pm

Telephone

+919927179840

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gupta departmental Store posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gupta departmental Store:

Videos

Share


Other Convenience Stores in Roorkee

Show All