Bol Chaal

Bol Chaal The page is basically made to cover all local issues , to get in interview with talented people of H

पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल, हमीरपुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के अंतर्गत भा...
24/09/2024

पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल, हमीरपुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन👇👇

पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के जिला हमीरपुर उपकेंद्र द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के उपलक्ष्य में डीएवी पब्लिक स्कूल, हमीरपुर में एक प्रेरणादायक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय था "सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि", जिसका उद्देश्य नैतिक मूल्यों को मजबूत कर भ्रष्टाचार के उन्मूलन हेतु जागरूकता बढ़ाना था।

प्रतियोगिता में पावरग्रिड के उपकेंद्र प्रभारी एवं वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक श्री अमित कुमार, डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री एमएस ठाकुर, पावरग्रिड टीम के अन्य सदस्य, तथा स्कूल के अध्यापकगण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया जबकि कुल 140 छात्र इस अवसर पर उपस्थित रहे और उत्साहपूर्वक अपने विचार प्रस्तुत किए।

सभी प्रतिभागियों ने नैतिकता, पारदर्शिता और सत्यनिष्ठा की महत्ता पर जोर दिया, और एक ऐसे राष्ट्र की आवश्यकता पर बल दिया, जहां भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान न हो। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने भ्रष्टाचार से मुक्त समाज के निर्माण के लिए अपने विचारों को अभिव्यक्त करते हुए जागरूकता का संदेश दिया।

कार्यक्रम के समापन पर सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर, वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक श्री अमित कुमार ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, "भ्रष्टाचार से मुक्त राष्ट्र का निर्माण युवाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना संभव नहीं है। सत्यनिष्ठा और नैतिकता के साथ काम करते हुए हम एक बेहतर और समृद्ध समाज की दिशा में अग्रसर हो सकते हैं।

24/09/2024

जूनियर स्टेट सॉफ्टबॉल की गोल्ड मेडलिस्ट टीम के साथ लाइव इंटरव्यू, छात्राओं ने जीता इस बार गोल्ड, देखें लाइव बातचीत, video अच्छा लगा तो शेयर जरूर करें 👇👇👇👇

24/09/2024

कल शपथ लेंगे हिमाचल HC के नए चीफ जस्टिस राजीव शकधर, 1 महीने से भी कम का होगा कार्यकाल
- अगले महीने 18 अक्तूबर को होंगे रिटायर...

24/09/2024

कैसे होते हैँ *CRYPTOCURRENCY FRAUD* सुनिए क्या क़ह रहे हैँ SDPO बड़सर IPS सचिन हीरामठ, बड़सर स्कूल में आयोजित पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में दी स्कूली छात्रों को जानकारी, VIDEO 👇👇👇👇👇

24/09/2024

हिमाचल में पुलिस भर्ती में भाग ले रहे सभी युवाओं के लिए इस बार डोप टेस्ट अनिवार्य होगा, इससे
नशा करने वालों पर लगाम लगेगी!

23/09/2024

संजौली ​​​​​​​मस्जिद मामले में 5 अक्टूबर तक फैसला नहीं आया, तो देवभूमि संघर्ष समिति करेगी जेल भरो आंदोलन...

जौड़े अम्ब स्कूल में छात्र बने नेता 👇👇👇👇👇👇👇राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जौड़े अम्ब में शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश...
23/09/2024

जौड़े अम्ब स्कूल में छात्र बने नेता 👇👇👇👇👇👇👇

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जौड़े अम्ब में शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार युवा संसद का आयोजन परीक्षा हाल में किया गया! कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य पृथ्वी राज शर्मा ने मुख्यतिथि के रूप में भाग लिया! युवा संसद में +2 मेडिकल की महक ने लोकसभा अध्यक्ष की भूमिका निभाई तथा युवा संसद की कार्यवाही का संचालन किया! ईशा ठाकुर प्रधानमंत्री रिद्धिमा शर्मा, गृह मंत्री आस्था शर्मा, वित्त मंत्री नंदनी शर्मा, खाद्य एवं क़ृषि ख़ुशी, मानव संसाधन मंत्री गौरी शर्मा ने सड़क व परिवहन मंत्री का दायित्व निभाया! विपक्षी दल से शिवालिका शर्मा ने विक्षिप्त के नेता का दायित्व निभाया! विदेशी प्रतिनिधि के रूप में दिया शर्मा व नवदीप चौहान ने युवा संसद में अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई! विपक्ष की तरफ से सुरक्षा, क़ृषि, बेरोजगारी, बढ़ती हुई कीमतों, महिला सुरक्षा, एवं बढ़ते अपराधों से संबंधित मुद्दों को प्रमुखता से रखा गया! युवा संसद में इन जवलन्त मुद्दों पर तीखी बहस की गयी! सत्ता पक्ष की और से प्रधानमंत्री व संबंधित मन्त्रीयों द्वारा जबाव दिए गए! प्रशनकाल व शून्य आवर के दौरान नियमानुसार व शांतिपूर्वक युवा संसद का संचालन लोकसभा अध्यक्ष महक द्वारा किया गया! स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा युवा संसद के सफल आयोजन के लिये समस्त विद्यालय परिवार का धन्यवाद किया गया!

22/09/2024

34 वर्षों बाद ऊना रेलवे स्टेशन को मिला दूसरा प्लेटफार्म , यात्रियों को मिल रही सुविधा

भोटा में लोगों को नहीं मिल पा रहा पार्किंग व्यवस्था का लाभ, पढ़े पूरी खबर👇👇👇👇👇
22/09/2024

भोटा में लोगों को नहीं मिल पा रहा पार्किंग व्यवस्था का लाभ, पढ़े पूरी खबर👇👇👇👇👇

Today News Headlines,Breaking News,English News Headlines,Latest English News,Top Stories,Today Top Story,English News,Today's News,News Headlines

मैहरे बाजार के वाशिंदो के लिये नहीं उचित श्मशान घाट की सुविधा, पढ़े पूरी खबर👇👇👇👇
22/09/2024

मैहरे बाजार के वाशिंदो के लिये नहीं उचित श्मशान घाट की सुविधा, पढ़े पूरी खबर👇👇👇👇

Today News Headlines,Breaking News,English News Headlines,Latest English News,Top Stories,Today Top Story,English News,Today's News,News Headlines

21/09/2024

भोटा के समीप nh503a पर और nh88 पर हटाए अवैध निर्माण! Nh विभाग ने अवैध निर्माण करने वालों को सोमवार तक का समय तक का समय दिया है, ताकि बाकी बच्चे अवैध निर्माण भी हटाए जा सकें! Nh503a के चुआन गाँव के पास तीन खोखे और शेड हटाए गए हैँ, वही मोरसु में भी खोखे और शेड हटाए गए हैँ!

21/09/2024

भोटा के समीप nh503a पर और nh88 पर हटाए अवैध निर्माण! Nh विभाग ने अवैध निर्माण करने वालों को सोमवार तक का समय दिया है, ताकि बाकी बचे अवैध निर्माण भी हटाए जा सकें! Nh503a के चुआन गाँव के पास तीन खोखे और शेड हटाए गए हैँ, वही मोरसु में भी खोखे और शेड हटाए गए हैँ!

21/09/2024

हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों को अब विदेश में पढ़ाई करने के लिए 1% ब्याज पर ऋण मिलेगा,
सालाना 4 लाख से कम वार्षिक पारिवारिक आय वाले होंगे पात्र!

21/09/2024

हाईकोर्ट ने हिमाचल में वर्ष 2003 में प्राइमरी असिस्टेंट टीचर्स योजना के तहत लगे 3294 शिक्षकों को 18 दिसंबर 2014 से नियमित करने के आदेश दे दिए हैँ!

20/09/2024

स्कूली छात्रों को चिट्टे के नशे के बारे में जागरूक करते हुए SDPO बड़सर IPS सचिन हीरामठ, यें कार्यक्रम बड़सर स्कूल में आयोजित किया गया, वहीं अमर उजाला AKHBAAR के माध्यम से ये कार्यक्रम (पुलिस की पाठशाला) किया गया! इसमें SDPO बड़सर ने मुख्यतौर पर छात्रों को नशे, साइबर क्राइम और ट्रैफिक रूल से संबंधित विषय पर जागरूक किया, VIDEO👇👇👇👇👇

बड़सर उपमंडल से लिया गया सरसों तेल का सैंपल फैल हो गया है! इस तेल में मिनरल आयल की मात्रा अधिक पायी गयी है! बड़सर क्षेत्र ...
20/09/2024

बड़सर उपमंडल से लिया गया सरसों तेल का सैंपल फैल हो गया है! इस तेल में मिनरल आयल की मात्रा अधिक पायी गयी है! बड़सर क्षेत्र से मिली एक शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग हरकत में आया! वहीं मामले की गंभीरता को समझते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने तेल के सैंपल शिकायत के आधार पर भरे! वहीं कुछ दिन पूर्व भरे गए सैंपल की रिपोर्ट में यें तेल अनसेफ की श्रेणी में पाया गया है! वहीं इससे पहले कम्पनी को भी सूचित किया गया था, की आपके तेल में मिलावट होने की संभावना है, ऐसे में रिपोर्ट के सामने आने से कई सवाल भी खड़े हुए हैँ, और अब कम्पनी द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किये गए सरसों के तेल की जानकारी जुताई जाएगी, कितना तेल इस्तेमाल हुआ है, और कहाँ कहाँ इसकी सप्लाई पहुंची थी, रिपोर्ट के सामने आने के बाद लोग भी हैरान हैँ की किस तरह एक सरकारी विक्रय केंद्र जो की राज्य सरकार के अधीन आता है, उसमें खाद्य तेल के समापले फेल हो रहे हैँ! वहीं लोगो के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ किया जा रहा है!

बड़सर स्कूल के छात्रों का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चयन 👇👇👇👇👇👇राज्यस्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित रा० ब० मा० ...
20/09/2024

बड़सर स्कूल के छात्रों का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चयन 👇👇👇👇👇👇

राज्यस्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित रा० ब० मा० पाठशाला बड़सर के छात्र-छात्राएँ
रा०व० मा० पाठशाला बड़सर 6 विद्यार्थियों का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ। जिनमें अंडर-19 छात्र वर्ग में शुभम कुमार व श्रान्त राणा तथा छात्रा वर्ग में अंडर 19 शिवानी कुमारी का राज्यस्तरीय खेलकूद कबड्डी प्रतियोगिता में हुआ। इसी के साथ ही अंडर-14 छात्रा वर्ग में तीन छात्राएँ रितिका शर्मा, नैन्सी व आरती का चयन राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ। स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती सरला ठाकुर ने सभी चयनित बच्चों को सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी बच्चों को पढ़ाई के साथ-2 खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस उपलब्धि के लिए शारीरिक प्रवक्ता श्री राकेश शर्मा व शारीरिक शिक्षक श्री पवन कुमार को बधाई दी।

20/09/2024
19/09/2024

भोरंज में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के साक्षात्कार 24 को👇👇👇👇

हमीरपुर 19 सितंबर। एसआईएस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई, बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती के लिए 24 सितंबर को सुबह 11 बजे उपरोजगार कार्यालय भोरंज में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 19 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे। दसवीं फेल या पास तथा इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार, जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर हो, इन पदों के लिए पात्र हैं। चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें 16,500 रुपये से लेकर 19,500 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। जिला रोजगार अधिकारी ने इच्छुक उम्मीदवारों से साक्षात्कार के लिए 24 सितंबर को सुबह 11 बजे उपरोजगार कार्यालय भोरंज में उपस्थित होने की अपील की है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाणों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या मोबाइल नंबर 85580-62252 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

19/09/2024

CAKE HEAVEN AND CHINA 1 RESTAURANT MEHRE, PERFECT LOCATION FOR YOUR PERFECT FOOD CHOICE👇👇👇
NEAR B.ED COLLEGE MEHRE
CONTACT DETAILS- 94595 77663
LOCATION - NEAR B.ED COLLEGE MEHRE

18/09/2024

‘एक देश एक चुनाव’
को मोदी कैबिनेट से मिली मंज़ूरी.

18/09/2024

बड़सर के कई राशन डिपुओं में मिल रहे खाद्य तेल के सैंपल फेल!

18/09/2024

बड़सर, मुख्यमंत्री Sukhvinder Singh Sukhu के गृह जिला में लगातार चल रहा अवैध खनन, बड़सर विधानसभा के पपलोहल गाँव के पास खड्ड में हर दिन कई ट्रेक्टर खड्ड से कर रहे अवैध खनन, दिन हो चाहे रात स्थानीय लोगों का कहना है की हर दिन कई ट्रेक्टर यहां खड्ड से अवैध तरिके से खनन करते हुए देखे जा सकते हैँ, गौरतलब है की बरसातों में खनन पर पूर्ण प्रतिबंध है, लेकिन पर्यावरण की परवाह किये बिना, निजी फायदे के लिए यहां से हर दिन कई ट्रेक्टर खनन करते हैँ, जिस कारण कई तरह के पर्यावरणीय मुद्दे अब सामने आ रहे हैँ!
एक दर्शक द्वारा भेजी गयी तस्वीर, जिसमें आप खड्ड में एक साथ कई ट्रेक्टर देख सकते हैँ, जो दिन दिहाड़े कानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए देखे जा सकते हैँ 👇👇👇👇

It is clear that the country runs by the constitution and law. Some people with some constitutional positions are callin...
18/09/2024

It is clear that the country runs by the constitution and law. Some people with some constitutional positions are calling themselves warriors by talking about demolishing construction.
Let the law do its job, legal and illegal will be decided there.

Address

Mehre
Hamirpur
174305

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bol Chaal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bol Chaal:

Videos

Share

Category


Other Newsstands in Hamirpur

Show All