बिहार की आवाज

  • Home
  • बिहार की आवाज

बिहार की आवाज हम देंगे आपकी 'आवाज' को "आवाज" ,मिलकर कर?
(2)

भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार । साथ ही साथ उन्होंने  विश्वकर्मा पूजा के अ...
17/09/2024

भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार । साथ ही साथ उन्होंने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर राज्य के सभी श्रमिक बंधुओं को शुभकामनाएं दी।

आज दिनांक 9 जुलाई 2024 को श्री मनीष कुमार वर्मा (Retd. IAS), मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के अतिरिक्त परामर्शी अपने सेवा...
09/07/2024

आज दिनांक 9 जुलाई 2024 को श्री मनीष कुमार वर्मा (Retd. IAS), मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के अतिरिक्त परामर्शी अपने सेवा से त्यागपत्र देकर पटना स्थित जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय में जदयू की सदस्यता ग्रहण किए।
Janata Dal (United)
Nitish Kumar

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर बिहार के सभी एनडीए सांसदो को दिया भोज।
26/06/2024

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर बिहार के सभी एनडीए सांसदो को दिया भोज।

प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित मिलन समारोह में पूर्व मंत्री श्री हेमराज सिंह जी एवं उनके सुपुत्र श्री धनराज सिंह जी ने...
22/06/2024

प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित मिलन समारोह में पूर्व मंत्री श्री हेमराज सिंह जी एवं उनके सुपुत्र श्री धनराज सिंह जी ने जद (यू) की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्य सभा सांसद श्री Sanjay Kumar Jha जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री Umesh Singh Kushwaha जी, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह 'गांधी जी', विधान पार्षद श्री ललन कुमार सर्राफ जी एवं प्रदेश महासचिव श्री चंदन कुमार सिंह जी सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारीगण और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने बिहार विधान परिषद् के सभापति कक्ष में बिहार विधान परिषद् के नवनियुक्त कार्यकार...
21/06/2024

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने बिहार विधान परिषद् के सभापति कक्ष में बिहार विधान परिषद् के नवनियुक्त कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह जी का अभिवादन किया तथा पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।

राजस्व एवं भूमि सुधार का असली सुधार अब होगा.
14/06/2024

राजस्व एवं भूमि सुधार का असली सुधार अब होगा.

तबादला: के के पाठक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव बनाए गए, एस सिद्धार्थ अगले आदेश तक शिक्षा विभाग ...
13/06/2024

तबादला: के के पाठक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव बनाए गए, एस सिद्धार्थ अगले आदेश तक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के प्रभार में रहेंगे।

जो बिहार से करे प्यारवो नीतीश कुमार से कैसे करे इंकारजय बिहार जय नीतीश कुमार
12/06/2024

जो बिहार से करे प्यार
वो नीतीश कुमार से कैसे करे इंकार
जय बिहार जय नीतीश कुमार

केंद्रीय पंचायती राज,मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी   मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने पर माननीय केंद्रीय मंत्री श्री रा...
11/06/2024

केंद्रीय पंचायती राज,मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने पर माननीय केंद्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।🙏💐❤️

08/06/2024
07/06/2024
05/06/2024

नीतीश-तेजस्वी एक साथ, फ्लाइट के दो घंटों में क्या बात होगी?

05/06/2024

बिहार में नीतीश बाबू के नेतृत्व में NDA ने शानदार प्रदर्शन किया है।

आत्मसमर्पण-सह-पुनर्वासन योजनांतर्गत नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण करने पर मिलने वाली राशि की जानकारी ।Home Department, Gov...
30/06/2023

आत्मसमर्पण-सह-पुनर्वासन योजनांतर्गत नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण करने पर मिलने वाली राशि की जानकारी ।
Home Department, Govt. of Bihar

29/06/2023

हम वक़्त और हालात के साथ सौक बदलते हैं'दोस्त नहीं 😎

संदर्भ-लखीसराय की राजनीति-लोकसभा दंगल-2024-देश के चाणक्य  वनाम राज्य के चाणक्य-महामुकाबला रोचक होने के आसार !
29/06/2023

संदर्भ-लखीसराय की राजनीति
-
लोकसभा दंगल-2024
-
देश के चाणक्य
वनाम
राज्य के चाणक्य
-
महामुकाबला रोचक होने के आसार !

जार्ज साहब ने बिहार को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बारूद फैक्ट्री दिया।नीतीश जी ने बिहार को NTPC बाढ़ और हरनौत रेल कारखाना...
29/06/2023

जार्ज साहब ने बिहार को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बारूद फैक्ट्री दिया।

नीतीश जी ने बिहार को NTPC बाढ़ और हरनौत रेल कारखाना दिया । दीघा रेल पुल, मैरिन ड्राइव, दिए। कई NH,SH दिए। कृषि विश्वविद्यालय,NIT, मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और भी बहुत सारे दिए जिसकी गिनती करना मुमकिन नहीं है।

लालू जी ने छपरा & मधेपुरा रेल कारखाना दिया।

रामविलास जी ने हाजीपुर का रेल जोनल ऑफिस दिया।

शत्रुघ्न सिन्हा ने AIIMS पटना दिया ।

ये सब डाटा दे रहा हूं जो लोग केंद्र में मंत्री बनकर बिहार को दिए।

पिछले 9 साल से केंद्र में बीजेपी के कई मंत्री बने हुए हैं ।

क्या किसी ने बिहार के लिए अलग से कुछ किया ?
एक भी बिहार की समस्याएं के लिए बैठक भी की ।

जो मंत्री बने है वो अपने ही लोकसभा क्षेत्र में कोई नया कार्य या कारखाना लगा पाए।

जबकि बिहार ने 2019 में 39 MP दिया। इतना समर्थन भारत में मोदी जी को कहीं नहीं मिला।

लेकिन मोदी जी ने बिहार को क्या दिया ?

प्रधानमंत्री मोदीजी ने इन नौ बर्षों में क्या एक बार भी बिहार की समस्याओं को जानने के लिए बैठक की ? सुध ली ? चिन्ता की ? कभी नहीं - NEVER

बिहार को मिला - बाबा जी का ठुल्लू

फिर भी बेशर्म बीजेपी के सांसद
9 साल - बेमिसाल कार्यक्रम कर रहे हैं।

इनको चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।

नोट बदलने कहता है !
हम वोट बदल कर सबक सिखायेंगे ।।

भाजपा हटाओ। देश बचाओ।।

27/06/2023

अब विरोध खत्म कीजिये , आपलोग भूल गए थे !!
बिहार से है, बिहारी है।

लालू जी के सामाजिक न्याय को यदि समझना है तो उनके ए-टू-जेड की राजनीति को समझिए। बिहार के प्रत्येक जिलों के बड़े नेताओं की...
11/06/2023

लालू जी के सामाजिक न्याय को यदि समझना है तो उनके ए-टू-जेड की राजनीति को समझिए। बिहार के प्रत्येक जिलों के बड़े नेताओं की राजनैतिक यात्रा देखिए, उनकी यात्रा में लालू जी के योगदान को पढ़िए।

जब आप नज़र दौड़ाएंगे तो वैशाली में रघुवंश बाबू, सीमांचल में तस्लीमुद्दीन, चम्पारण में सीताराम सिंह, बृज बिहारी प्रसाद और मोतिउर रहमान दिखेंगे। सीवान में शहाबुद्दीन, अवध बिहारी चौधरी। शिवहर में अनवारूल, मिथिला में फातमी और अब्दुल बारी सिद्दीकी दिखेंगे।

पटना में रामकृपाल, मुजफ्फरपुर में रमई राम, समस्तीपुर में आलोक मेहता, आरा-बक्सर में कांति सिंह और जगदानंद सिंह का प्रभाव दिखेगा। आज बिहार भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं में गिने जाने वाले सम्राट चौधरी, संजय जायसवाल और अखिलेश सिंह ने भी राजनीति शुरु करते समय लालूजी की उंगली थामी थी।

लालूजी समतामूलक समाज के हिमायती थे। उनके पहले कार्यकाल में 22 दलित विधायक जीते थे उनमें से 11 मंत्री बनाए गए। 12 मुस्लिम विधायक जीते,8 को मंत्री बनाया गया। 18 जीते हुए कुशवाहा विधायकों में से 11 मंत्री बनें। 28 सवर्ण जीते, 18 मंत्री बने। 2 आदिवासी जीते दोनों को मंत्री बनाया। 63 पिछड़े विधायकों में से 31 को मंत्री बनाया।

सामाजिक न्याय के महानायक का असली समाजवाद यही है। जन्मदिन मुबारक हो ❤️

बाबा के भक्त कमाल के होते है , अब बिहार के प्रीतम को ही देख लीजिए .. निकल पड़े साइकिल पे झाझा बिहार से केदारनाथ धाम की य...
09/06/2023

बाबा के भक्त कमाल के होते है , अब बिहार के प्रीतम को ही देख लीजिए .. निकल पड़े साइकिल पे झाझा बिहार से केदारनाथ धाम की यात्रा पे :)

कर लिए दर्शन बाबा का लेकिन इतना दूर साइकिल चलाने के बाद आप फोटो में देख सकते है प्रीतम के चेहरे पे कोई थकावट नही , कोई सिकन नही .. सब बाबा का कृपा है 🙏🙏
#झाझा

क्राइम से नो कम्प्रोमाइजराज्य में खुलेंगे 44 नए साइबर थाने।
31/05/2023

क्राइम से नो कम्प्रोमाइज

राज्य में खुलेंगे 44 नए साइबर थाने।


Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बिहार की आवाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Convenience Store?

Share