Newzo

Newzo Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Newzo, Newsstand, .

10/03/2022

10/03/2022
Apple Event 2022: ऐपल का लॉन्च इवेंट आज, जानें किन डिवाइस की होगी लॉन्चिंग? यहां देखें लाइव इवेंटApple Peak Performance ...
08/03/2022

Apple Event 2022: ऐपल का लॉन्च इवेंट आज, जानें किन डिवाइस की होगी लॉन्चिंग? यहां देखें लाइव इवेंट
Apple Peak Performance Event 2022: ऐपल का पीक परफॉर्मेंस इवेंट आज यानी 8 मार्च को शुरू लाइव होगा। यह इवेंट 8 मार्च को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में स्टीव जॉब्स थिएटर में सुबह 10 बजे आयोजित होगा। इसी वक्त भारत में करीब रात के 11:30 बजे बज रहे होंगे। ऐपल के इस इवेंट में iPhone SE के अपग्रेडेड वर्जन को iPhone SE 5G या फिर iPhone SE+ 5G नाम से पेश किया जा सकता है। साथ ही अपडेटेड iPad Air और Apple Silicon के साथ नए Mac का ऐलान किया जा सकता है। इसके अलावा ब्रांड न्यू MacBook Pro, MacBook Air, Mac mini और iMac Pro को पेश किया जा सकता है।
कहां देख पाएंगे ऐपल इवेंट

ऐपल के पीक परफॉर्मेंस इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से देखा जा सकेगा। साथ ही इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल से देखा जा सकेगा। इस इवेंट को कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म apple.com और Apple TV app पर देख सकेंगे।

क्या होगा खास

लीक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन एसई 3 को बिल्कुल आईफोन 8 की तरह होगा। जिसके टॉप और बॉटम बेज़ल दिये मिलेंगे। साथ ही iPhone SE3 5G स्मार्टफोन को 4.7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले और एक टच आईडी होम बटन दिया जा सकता है। iPhone SE 3 को Apple का सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन होगा। इसकी कीमत 399 डॉलर (करीब 22,500 रुपये) होगी। इसी इवेंट में एक अपडेटेड iPad Air को लॉन्च किया जा सकता है। iPad एक मिड-रेंज टैबलेट लाइनअप होगी। यह पिछले जनरेशन मॉडल की तरह ही होगा। जो 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही इसमें A15 या M1 प्रोसेसर सपोर्ट दिया जा सकता है। iPhone SE 5G के बैक और फ्रंट कैमरे की बात करें, तो इसमें 12MP का कैमरा दिया गया है। iPhone SE 3 स्मार्टफोन सेंटर स्टेज कैमरा फीचर के साथ आएगा। अपकमिंग आईपैड एयर में साइड-माउंटेड टच आईडी और एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी।
इन डिवाइस की भी होगी लॉन्चिंग

अपकमिंग Mac Mini पुराने intel बेस्ड मॉडल की जगह ले सकता है। यह M1 और M1 मैक्स चिप्स के साथ आएगा। ऐसी अफवाह है कि ऐप्पल इवेंट में नए 13-इंच मैकबुक प्रो को लॉन्च किया जा सकता है। यह डिवाइस M2 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगी या नहीं, फिलहाल इसकी जानकारी मौजूद नहीं है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक Apple के इन-हाउस प्रोसेसर के साथ मैकबुक एयर और नए मैक मिनी और 24-इंच iMac को लॉन्च किया जा सकता है।

उत्तराखंड में भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर का अनुमान।उत्तराखंड छोटा राज्य है और यहां एक सीट का हेर फेर भी दलों के ल...
07/03/2022

उत्तराखंड में भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर का अनुमान।

उत्तराखंड छोटा राज्य है और यहां एक सीट का हेर फेर भी दलों के लिए भारी पड़ता रहा है। एक्जिट पोल भी यहां की तस्वीर साफ नहीं कर पा रहे हैं। कुछ ने भाजपा को बढ़त दी तो कुछ ने कांग्रेस को। मणिपुर में सामान्यत: भाजपा बढ़त में दिख रही है।

गोवा में त्रिशंकु की स्थिति है।ध्यान रहे कि गोवा में इस बार भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ तृणमूल कांग्रेस ने भी स्थानीय द...
07/03/2022

गोवा में त्रिशंकु की स्थिति है।

ध्यान रहे कि गोवा में इस बार भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ तृणमूल कांग्रेस ने भी स्थानीय दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। कांग्रेस ने तो यह आरोप भी लगाया कि तृणमूल और आम आदमी पार्टी मिलकर भाजपा के खिलाफ विपक्ष की लड़ाई को कमजोर कर रहे हैं।

कांग्रेस के लिए निराशाजनक हो सकते हैं नतीजे2017 में भाजपा को साथी दलों समेत सवा तीन सौ सीटें मिली थीं। अगर एक्जिट पोल सह...
07/03/2022

कांग्रेस के लिए निराशाजनक हो सकते हैं नतीजे

2017 में भाजपा को साथी दलों समेत सवा तीन सौ सीटें मिली थीं। अगर एक्जिट पोल सही रहे तो कांग्रेस को फिर से बड़ी निराशा हाथ लग सकती है क्योंकि पंजाब में किसी भी एजेंसी ने कांग्रेस की वापसी नहीं दिखाई है। बजाय इसके आम आदमी पार्टी की लहर दिखी जिसमें अलग-अलग एजेंसियों ने 60-100 सीटें दी हैं।

उत्तर प्रदेश करीब तीन दशक पुरानी राजनीतिक परंपरा को तोड़ते हुए लगातार दूसरी बार भाजपा को सत्ता सौंपने को तैयार है। वहीं ...
07/03/2022

उत्तर प्रदेश करीब तीन दशक पुरानी राजनीतिक परंपरा को तोड़ते हुए लगातार दूसरी बार भाजपा को सत्ता सौंपने को तैयार है। वहीं दूसरी ओर सबकी उम्मीदों पर झाड़ू फेरते हुए पंजाब में आम आदमी पार्टी सत्ता में आ सकती है। सोमवार को उत्तर प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान संपन्न होते ही पांच राज्यों को लेकर आए एक्जिट पोल कुछ ऐसी ही तस्वीर दिखा रहे हैं। उत्तराखंड में भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर होती दिख रही है। हालांकि अनुमान है कि भाजपा सरकार बचा लेगी। गोवा में ज्यादातर एक्जिट पोल त्रिशंकु नतीजों का अनुमान लगा रहे हैं और मणिपुर में भाजपा कांग्रेस से आगे खड़ी दिख रही है।

उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण का मतदान खत्म होते ही आए एक्जिट पोल

सही मायने में इस चुनाव में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश और किसान आंदोलन से लेकर अंदरूनी लड़ाई तक का केंद्र बने पंजाब पर सबकी निगाह है। राजनीतिक रूप से अहम उत्तर प्रदेश में लगातार तीसरी बार विपक्षी खेमे में नया प्रयोग हुआ। कोविड से लेकर किसान आंदोलन तक उत्तर प्रदेश को राजनीतिक अखाड़ा भी बनाया गया। हालांकि सात चरणों के बाद जारी हुए एक्जिट पोल की मानें तो विपक्षी दांव नहीं चल पाया।सभी सर्वे एजेंसियां भाजपा को बहुमत दे रही हैं। औसतन भाजपा को 403 में से 250 के आसपास सीटें दी गई। कुछ सर्वे भाजपा के 300 पार के दावे का भी समर्थन करते दिखे। फिलहाल हर तरह से यह जीत बहुत बड़ी होगी, क्योंकि उत्तर प्रदेश में अरसे से कोई सरकार दोबारा नहीं जीती है। हालांकि सीटें कम हुई तो भाजपा को विचार करना पड़ सकता है कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनाव में मिले समर्थन के बाद अब समर्थन कम क्यों हुआ या समर्थकों का उत्साह क्यों कम हुआ।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Newzo posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Convenience Store?

Share