Shahdol Police

  • Home
  • Shahdol Police

Shahdol Police Welcome to the official page of Shahdol Police. Committed to maintaining law and order, ensuring public safety, and serving the community.

Stay informed with updates and alerts. For emergencies: Dial 100

जिले के विसर्जन घाटों 🌊 पर पुलिस बल मुस्तैद 🚨👮‍♂️💼🔊
12/10/2024

जिले के विसर्जन घाटों 🌊 पर पुलिस बल मुस्तैद 🚨👮‍♂️💼🔊

📍 पुलिस लाइन शहडोल में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन 🎉 प्रतिवर्ष परंपरा अनुसार  #विजयादशमी के अवसर पर पुलिस लाइन में वि...
12/10/2024

📍 पुलिस लाइन शहडोल में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन

🎉 प्रतिवर्ष परंपरा अनुसार #विजयादशमी के अवसर पर पुलिस लाइन में विधि विधान से शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया।

👑 देवी अहिल्याबाई के 300वें जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर इस बार उक्त कार्यक्रम को नारी शक्ति के सम्मान में समर्पित किया गया।

Collector Office Shahdol PRO Jansampark Shahdol Home Department of Madhya Pradesh

#शस्त्र_पूजा_MP

#शस्त्रपूजन #दशहरा #देवीअहिल्याबाई

12/10/2024
🎉🌸✨ Happy Dussehra to All! ✨🌸🎉On this auspicious occasion of Vijayadashami, Shahdol Police extends warm greetings to all...
12/10/2024

🎉🌸✨ Happy Dussehra to All! ✨🌸🎉

On this auspicious occasion of Vijayadashami, Shahdol Police extends warm greetings to all the citizens.

🙏 May this festival bring joy, prosperity, and the triumph of good over evil in your lives. 🙏 Let us all come together to celebrate with peace and harmony while upholding the true spirit of Dussehra. 🏹🔥

Your safety is our priority. 🔒 As you enjoy the festivities, we urge everyone to follow the guidelines, stay alert, and maintain public decorum. 🛡️👮‍♂️

Wishing you and your families a wonderful Dussehra! 🎊🎆

~ Shahdol Police 🚓👮‍♂️

11/10/2024

📍 शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक पूर्व की भांति ही रहेगा प्रतिबंधित
#शहडोल

11/10/2024
11/10/2024

शहडोल संभाग

👉“मैं हूँ अभिमन्यु” अभियान के तहत महिलाओं को समाज में सम्मान एवं समानता का वातावरण उपलब्ध कराने के लिए चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान

Dr Mohan Yadav MP POLICE Shahdol Police

शहडोल में वृद्ध महिला का सहारा बनी डायल-100 🚓थाना बुढार क्षेत्र में भटक रही 80 वर्षीय वृद्ध महिला को डायल-100 जवानों ने ...
11/10/2024

शहडोल में वृद्ध महिला का सहारा बनी डायल-100 🚓
थाना बुढार क्षेत्र में भटक रही 80 वर्षीय वृद्ध महिला को डायल-100 जवानों ने परिजन से मिलाया 👵🏻👨‍👩‍👦‍👦

राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनांक 09-10-2024 को सूचना प्राप्त हुई कि शहडोल के थाना बुढार क्षेत्र में नेशनल हाइवे 43 पर एक वृद्ध महिला मिली है, जो अपने बारे में जानकारी नहीं दे पा रही है। पुलिस सहायता की आवश्यकता है 🆘। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बुढार थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया 🚔।

डायल-100 स्टाफ आरक्षक शिशिर सिंह एवं पायलेट दुर्गेश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर 80 वर्षीय वृद्ध महिला के बारे में आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की। डायल-100 जवानों को जानकारी मिली कि वृद्ध महिला पकरिया गांव में रहती है 🏘️। डायल-100 जवान एफआरवी वाहन से वृद्ध महिला को अपने साथ लेकर पकरिया गांव पहुंचे एवं महिला को परिजन के सुपुर्द किया 👨‍👩‍👦‍👦।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला घर से निकलकर रास्ता भटक गई थी, जिन्हें परिजन भी तलाश रहे थे। परिजन द्वारा शहडोल पुलिस एवं डायल-100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया 🙏।

खैरहा पुलिस द्वारा NDPS के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार🔷 पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक के निर्देशन में चलाए जा रहे फरार...
11/10/2024

खैरहा पुलिस द्वारा NDPS के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

🔷 पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक के निर्देशन में चलाए जा रहे फरार आरोपियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत थाना खैरहा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।

📅 दिनांक 20.09.24 को थाना खैरहा में एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध अपराध में एक आर्टिका कार का उपयोग हुआ था। इस वाहन का स्वामी मोहम्मद इकबाल अंसारी पिता मोहम्मद मकसूद उम्र 40 वर्ष निवासी डोमनहिल, ब्लॉक- चिरमिरी, सोनावनी कालरी पुलिस चौकी, कोरिया थाना चिरमिरी जिला एम.सी.बी (छत्तीसगढ़) जो घटना दिनांक से फरार चल रहा था।

🚨 उक्त आरोपी को पुलिस ने सतत प्रयास के फल स्वरुप दिनांक 10.10.24 को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है।

👏 पुलिस अधीक्षक जिला शहडोल श्री कुमार प्रतीक ने इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी के लिए समस्त पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

🔸 इस कार्यवाही में थाना प्रभारी खैरहा उ.नि. दिलीप सिंह के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक रामनाथ बांधव, नरेन्द्र सिंह, पवन शुक्ला, आर. साउल मोरिस, रवि मानिकपुरी एवं अमरसाय की सराहनीय भूमिका रही है।

"मैं भी अभिमन्यु " अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम 🚨📚 #मैं_भी_अभिमन्यु अभियान के तहत दिनांक 07.10.24 को शहडोल जिले के अ...
09/10/2024

"मैं भी अभिमन्यु " अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम 🚨📚

#मैं_भी_अभिमन्यु अभियान के तहत दिनांक 07.10.24 को शहडोल जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस 👮‍♂️ द्वारा विद्यालयों 🏫 में जाकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां पुलिस कर्मियों 👮‍♀️ द्वारा उन्हें महिला हेल्पलाइन नंबर 📞, सोशल मीडिया 🌐 संबंधी अपराधों, ईव-टीजिंग 🚫 के खिलाफ कानून ⚖️ और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों 📝 को साझा किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं 👧 के बीच संवाद सत्र 💬 का भी आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने अपने सवालों ❓को साझा किया। पुलिस अधिकारियों 👮‍♂️ ने सभी सवालों के उत्तर देकर छात्राओं का मार्गदर्शन 📖 किया।

इस अभियान के अंतर्गत गोहपारू क्षेत्र में शासकीय हाई स्कूल लेदरा एवं शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल चुहरी में, जयसिंहनगर में हायर सेकेण्डरी स्कूल जयसिंहनगर में, खैरहा में शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम सिरौंजा में और धनपुरी में शारदा हाई स्कूल धनपुरी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

#जागरूकता #महिला_सुरक्षा #पुलिस_सेवा #छात्राओं_का_मार्गदर्शन #मैं_भी_अभिमन्यु #सुरक्षित_समाज

रात्रि 🌙 में गांव 🏡 जाने के लिए महिला 👩‍🦰 एवं वृद्ध व्यक्ति 👴 को नहीं मिल रहा था कोई साधन,डायल-100 🚓 जवानों ने एफ आर व्ह...
09/10/2024

रात्रि 🌙 में गांव 🏡 जाने के लिए महिला 👩‍🦰 एवं वृद्ध व्यक्ति 👴 को नहीं मिल रहा था कोई साधन,
डायल-100 🚓 जवानों ने एफ आर व्ही 🚔 से पहुँचाया उनके घर 🏠।

राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल 🏢 में दिनाँक 07-10-2024 को रात्रि 11.00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि, जयसिंहनगर बस स्टैंड 🚌 से महिला 👩‍🦰 एवं वृद्ध व्यक्ति 👴 को अपने गांव जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा है, पुलिस सहायता 🚓 की आवश्यकता है। सूचना प्राप्ति पर तत्काल जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-100 स्टाफ आरक्षक कोमल मोर्य 👮‍♀️ तथा पायलेट संतोष सिंह धुर्वे 👮 ने मौके पर पहुँचकर देखा कि महिला सुधा नामदेव 👩‍🦰 ने डायल 100 नंबर पर कॉल 📞 कर सहायता मांगी है। जिनके साथ में उनके ससुर 👴 कुशल नामदेव भी हैं। रात्रि 🌙 में अत्यधिक देर ⏰ हो जाने के कारण उन्हें अपने गाँव कुदरी जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा था। डायल-100 🚓 जवानों ने एफ आर व्ही वाहन से महिला 👩‍🦰 एवं उनके ससुर 👴 को कुदरी गांव 🏡 पहुँचाया। महिला 👩‍🦰 के परिजन द्वारा सहायता करने के लिए डायल-100 सेवा का आभार 🙏 व्यक्त किया गया।

ब्यौहारी पुलिस की अवैध पटाखा निर्माण पर बड़ी कार्रवाई 🚨  03 आरोपियों के ठिकानों पर छापा 👮‍♂️  ₹2.5 लाख के निर्मित एवं नि...
08/10/2024

ब्यौहारी पुलिस की अवैध पटाखा निर्माण पर बड़ी कार्रवाई 🚨
03 आरोपियों के ठिकानों पर छापा 👮‍♂️
₹2.5 लाख के निर्मित एवं निर्माणाधीन पटाखे जप्त 💣

आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए 🎆, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अवैध पटाखा निर्माण और भंडारण पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे 📝। इसी क्रम में, ब्यौहारी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है ✅। ब्यौहारी थाना अंतर्गत पुलिस ने अवैध रूप से पटाखे बना रहे तीन आरोपियों के ठिकानों पर छापा मारकर करीब ₹2.5 लाख के अवैध पटाखे और विस्फोटक सामग्री जप्त की है 💥।

मामले का संक्षिप्त विवरण - आज दिनांक 07.10.2024 को, ब्यौहारी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वार्ड क्रमांक 09 न्यू बरौंधा, ब्यौहारी में फैयाज उर्फ बब्बू खान, फरीद अहमद उर्फ पंजू और जहीर अहमद उर्फ संजू अपने मकान में अवैध रूप से पटाखे का निर्माण कर रहे हैं 🏠💣। इस सूचना के आधार पर, थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण पाण्डेय ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और तुरंत टीम गठित कर दबिश दी 👮‍♂️👥।

दबिश के दौरान यह पाया गया कि तीनों आरोपी अपने-अपने मकान में विस्फोटक सामग्री, सुतली, रैपर, गोंद, बत्ती आदि का उपयोग करके अवैध पटाखे बना रहे थे 🔧📦💣। जब उनसे पटाखा निर्माण के लिए वैध अनुज्ञप्ति मांगी गई, तो उन्होंने बताया कि उनके पास कोई लाइसेंस नहीं है 🚫📜। तलाशी लेने पर, पुलिस ने छोटे और बड़े सुतली बम, व्हाइट टॉप टाइगर पटाखा, पब्जी पटाखा, जोकर पटाखा आदि प्रकार के पटाखे, कुल मिलाकर लगभग ₹2.5 लाख के जप्त किए 🎇💰।

आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज - आरोपियों फैयाज उर्फ बब्बू खान, फरीद अहमद उर्फ पंजू और जहीर अहमद उर्फ संजू के खिलाफ थाना ब्यौहारी में धारा 288 BNS और विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 5ध्9(ख) के तहत मामला दर्ज किया गया है ⚖️📂।

सराहनीय भूमिका - इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण पाण्डेय के नेतृत्व में उप निरीक्षक मोहन पडवार, सहायक उप निरीक्षक गया प्रसाद कन्नौजे, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र उपाध्याय, आरक्षक अमृत यादव, शत्रुघ्‍न सिंह सेंगर, पुष्पेन्द्र सिंह और महिला आरक्षक माधुरी साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही 👏👮‍♀️।

🚓🚔🚨 नवदुर्गा पर्व के दौरान संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से लगातार की जा रही मॉनिटरिंगशहडोल पुलिस द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्...
07/10/2024

🚓🚔🚨 नवदुर्गा पर्व के दौरान संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से लगातार की जा रही मॉनिटरिंग

शहडोल पुलिस द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नव दुर्गा पूजा के दौरान होने वाले आयोजनों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु लगातार संवेदनशील इलाकों एवं मुख्य मार्गों, दुर्गा पण्डालों, गरबा स्थलों तथा भवनों की छत पर ड्रोन द्वारा सर्वे किया रहा है। पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया था कि, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील इलाकों में आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिये ड्रोन कैमरे का उपयोग किया जावें। इस निर्देश के तारतम्य में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राघवेंद्र तिवारी एवं कोतवाली पुलिस टीम द्वारा ड्रोन के माध्यम से सघन नजर रखी जा रही है।

शहडोल पुलिस द्वारा "मैं हूं अभिमन्यु" अभियान के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन 🏃‍♂️🏃‍♀️📅 6 अक्टूबर 2024, रविवार  📍 जय स्तम्भ स...
07/10/2024

शहडोल पुलिस द्वारा "मैं हूं अभिमन्यु" अभियान के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन 🏃‍♂️🏃‍♀️

📅 6 अक्टूबर 2024, रविवार
📍 जय स्तम्भ से खेल ग्राउंड तक

"मैं हूं अभिमन्यु" अभियान के तहत दिनांक 06 अक्‍टूबर 24 को शहडोल में एक भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ, जिसमें 200+ प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया 🙌। सभी को "मैं भी अभिमन्यु" लिखी टी-शर्ट 👕 वितरित की गई और महिला सम्मान की शपथ ✋ दिलाई गई।

🚨 पुलिस अधीक्षक शहडोल, श्री कुमार प्रतीक के निर्देशन में, एएसपी श्री अभिषेक दीवान द्वारा मैराथन दौड़ को हरी झंडी 🟢 दिखाकर शुभारंभ किया गया। इसके बाद उन्होंने भी दौड़ में सहभागिता की 🏅।

एएसपी श्री अभिषेक दीवान ने अपने संदेश में कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों का संबंध नशे की लत, दहेज प्रथा और रूढ़िवादी परंपराओं से है, जो समाज में हिंसा और उत्पीड़न को बढ़ावा देते हैं 🚫❌। "मैं भी अभिमन्यु" अभियान का उद्देश्य एक ऐसा समाज बनाना है जहां महिलाओं के साथ सम्मान और समानता से व्यवहार किया जाए 🙏👩‍🦰👩‍🦳।

👮‍♂️ डीएसपी (महिला सुरक्षा) श्री विकास पाण्डेय ने बताया कि यह अभियान 3 से 12 अक्टूबर तक चलेगा और इसके माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने और उन्हें एक सुरक्षित वातावरण देने के लिए जन जागरूकता फैलाई जा रही है 🛡️👭।

#मैं_हूं_अभिमन्यु

सूदखोरी 💸के खिलाफ शहडोल पुलिस🚨 का 03 दिवसीय विशेष अभियान 🚔
07/10/2024

सूदखोरी 💸के खिलाफ शहडोल पुलिस🚨 का 03 दिवसीय विशेष अभियान 🚔

महिला जागरुकता अभियान: शहडोल पुलिस ने विद्यालयों में चलाया "मैं भी अभिमन्यु" अभियान 🚨👩‍🏫पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशा...
06/10/2024

महिला जागरुकता अभियान: शहडोल पुलिस ने विद्यालयों में चलाया "मैं भी अभिमन्यु" अभियान 🚨👩‍🏫

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, शहडोल पुलिस द्वारा "मैं भी अभिमन्यु" अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, शहडोल पुलिस ने जिले के विभिन्न विद्यालयों में महिला जागरुकता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान के तहत पुलिस बल एवं महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों, महिला सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों, और सुरक्षा के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 👩‍⚖️📚

पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं से अपील की कि वे किसी भी तरह की असुविधा या उत्पीड़न का शिकार होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें और अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें। पुलिस अधीक्षक ने कहा, "महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इस अभियान का उद्देश्य उन्हें न केवल कानूनी जानकारी देना है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास बढ़ाना और समाज में एक सुरक्षित माहौल तैयार करना है।" 🌍✨

शहडोल पुलिस द्वारा दिनांक 5 Oct. 2024 को किये गए कार्यक्रम -

1. थाना जयसिंहनगर - आदर्श हायर सेकेन्ड्री विद्यालय, हाई स्कूल, कुबरा 🏫

2. थाना अमलाई - सेवन ओशियन, अमलाई 🌊

3. थाना धनपुरी - शासकीय मिडिल स्कूल, सैगिन 🏢

4. महिला थाना - शासकीय माध्यमिक शाला, लालपुर 🏤

5. थाना सिंहपुर - हायर सेकेन्ड्री स्कूल, सिंहपुर 🎓

6. थाना खैरहा - उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अरझुला 🏫

गोहपारु पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा: आरोपियों को त्वरित कार्यवाही में किया गिरफ्तार 🚔थाना गोहपारु क्षेत्रांतर्गत, दिनांक...
06/10/2024

गोहपारु पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा: आरोपियों को त्वरित कार्यवाही में किया गिरफ्तार 🚔

थाना गोहपारु क्षेत्रांतर्गत, दिनांक 04.10.2024 को फरियादी राजेन्द्र सिंह बघेल द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि बैंक के बाहर खड़ी उनकी स्कूटी की डिग्गी का लॉक तोड़कर किसी अज्ञात चोर ने पासबुक और ₹10,000 नगद चोरी कर लिए। इस शिकायत पर गोहपारु पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। 🚨

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले और मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दोनों आरोपी नीरज ढ़ाबा, गोहपारु में हैं। इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों संदेहियों को पकड़ने का प्रयास किया। भागने की कोशिश कर रहे आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

1. अरुण सिंह कंजर, पिता मान सिंह कंजर, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम चुवाही छांदा, थाना मझौली, जिला सीधी।

2. सोनू कंजर, पिता जगदीश कंजर, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम चुवाही छांदा, थाना मझौली, जिला सीधी।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस ने चोरी की गई ₹10,000 नगद और पासबुक भी बरामद कर ली। इन आरोपियों पर पहले से ही रीवा, अनूपपुर, उमरिया, और सीधी जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कोल, आरक्षक मोनू शर्मा, आरक्षक सतीश, और आरक्षक सुदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिनकी तत्परता और मेहनत के चलते ही यह सफलता मिली। 👏

सिंहपुर पुलिस द्वारा अल्पतम समय में गुमशुदा की तलाश कर परिजनों को सुपुर्द किया गया 👏👮‍♂️दिनांक 04.10.24 को थाना सिंहपुर ...
06/10/2024

सिंहपुर पुलिस द्वारा अल्पतम समय में गुमशुदा की तलाश कर परिजनों को सुपुर्द किया गया 👏👮‍♂️

दिनांक 04.10.24 को थाना सिंहपुर में फरियादिया विमला श्रीवास्तव पति अनूप खरे, निवासी ग्राम उधिया, जिला शहडोल, द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनका भाई हरिकेश श्रीवास्तव उर्फ केशव, उम्र 54 वर्ष, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं 🤕, दिनांक 03.10.24 की दोपहर में बिना किसी को बताए घर से कहीं चले गए हैं। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पर थाना सिंहपुर में गुम इंसान दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। 🕵️‍♂️

सिंहपुर पुलिस द्वारा गुमशुदा की मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए तत्परता से खोज अभियान शुरु किया गया। ग्राम फतेहपुर और ऐंताझर के जंगलों में गहन खोजबीन की गई 🌲👣। इस दौरान, दिनांक 04.10.24 की रात्रि को गुमशुदा हरिकेश श्रीवास्तव को फतेहपुर गाँव के पास पोण्डा नाला के निकट शहडोल-डिण्डौरी मार्ग के किनारे अचेत अवस्था में पाया गया 😰🚶‍♂️।

मौके पर ही उन्हें तत्काल थाना सिंहपुर लाया गया 🚔, जहां उनके परिवारजनों को सूचित कर बुलाया गया 📞👨‍👩‍👦। तत्पश्चात गुमशुदा को सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया गया 👪। इस प्रकार महज 03 घंटे के भीतर गुमशुदा को ढूंढकर उनके परिजनों को सुपुर्द करने की सफल कार्यवाही की गई ⏳🎉।

पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा थाना सिंहपुर की टीम की इस त्वरित और सराहनीय कार्यवाही की प्रशंसा की गई 👏 और सभी पुलिसकर्मियों को इसी प्रकार जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखने के लिए बधाई दी गई 🤝👍।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिंहपुर निरीक्षक आर.पी. रावत के निर्देशन में सउनि. महेन्द्र सिंह गोंड़ और प्र. आर. महेन्द्र सिंह परस्ते का सराहनीय योगदान रहा 💪👮‍♂️।

"मैं भी अभिमन्यु अभियान" के अंतर्गत शहडोल पुलिस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ग्रामीण अंचलों के विद्यालयों में जाकर...
04/10/2024

"मैं भी अभिमन्यु अभियान" के अंतर्गत शहडोल पुलिस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ग्रामीण अंचलों के विद्यालयों में जाकर महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है। 👮‍♀️💪
इसी कड़ी में गोहपारू पुलिस द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असवारी, धनपुरी पुलिस द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेम्हौरी और सीधी पुलिस द्वारा हायर सेकेंड्री स्कूल सीधी में महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 👩‍🏫📚
इसमें स्कूल की छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों से बचाव, गुड टच-बैड टच, बाल विवाह, नशा मुक्ति, सोशल मीडिया के खतरे, बच्चों एवं महिलाओं के कानूनी अधिकार, और पुलिस द्वारा प्रदान की जाने वाली कानूनी सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 👧💡📖🚨

कोतवाली पुलिस द्वारा गुड सेफर्ड कॉनवेंट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम 🚓🏫✨पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 03.10...
04/10/2024

कोतवाली पुलिस द्वारा गुड सेफर्ड कॉनवेंट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम 🚓🏫✨

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 03.10.24 को अभिमन्यु अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक शहडोल, श्री कुमार प्रतीक के निर्देशन में उपुअ0 महिला सुरक्षा श्री विकास पाण्डेय एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 राघवेन्द्र तिवारी के द्वारा शहडोल के गुड सेफर्ड कॉनवेंट स्कूल में महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में करीब 300 छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 👩‍🎓👨‍🎓🙌

इस कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों से बचाव, गुड टच बैड टच, बाल विवाह, नशा मुक्ति, सोशल मीडिया, बच्चों एवं महिलाओं को प्राप्त कानूनी अधिकार एवं पुलिस की ओर से उन्हें प्रदान की जाने वाली सुरक्षा सेवाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। 💪🚨👩‍⚖️📚🛡️

🚔 शहडोल पुलिस द्वारा अभिमन्यु अभियान के तहत वृहद महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन🎤👩‍👧‍👧🔹 महिला अपराधों के प्रति सजगता ब...
04/10/2024

🚔 शहडोल पुलिस द्वारा अभिमन्यु अभियान के तहत वृहद महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन🎤👩‍👧‍👧

🔹 महिला अपराधों के प्रति सजगता बढ़ाने हेतु शहडोल पुलिस का एक प्रयास
🔹 छात्राओं के प्रश्नों पर पुलिस ने किया मार्गदर्शन 🗣️
🔹 माननीय विधायक ब्यौहारी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न 🎖️

आज दिनांक 03.10.2024 को नवदुर्गा उत्सव के प्रथम दिवस के अवसर पर थाना ब्यौहारी अंतर्गत महिला सुरक्षा जागरूकता हेतु चलाये जा रहे अभिमन्यु अभियान के तहत एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन शिवालय पैलेस मैरिज गार्डन परिसर में किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय ब्यौहारी, अथर्व पैरामेडिकल कॉलेज, राजीव गांधी कंप्यूटर कॉलेज, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, और कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ब्यौहारी की करीब 500 छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 👩‍🎓💪👭

पुलिस अधीक्षक शहडोल, श्री कुमार प्रतीक के निर्देशन में शहडोल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभिमन्यु अभियान का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के प्रति सजगता, जागरूकता, और उनकी रोकथाम के प्रति समुदाय को संवेदनशील बनाना था। 🛡️🔍 इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों, कानूनी अधिकार ⚖️, पुलिस द्वारा दी जाने वाली सुरक्षा सेवाओं 👮‍♀️ के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्यौहारी के विधायक श्री शरद जुगलाल कोल 👨‍💼 मौजूद रहे। इसके साथ-साथ एसडीएम ब्यौहारी श्री नरेंद्र सिंह धुर्वे, एसडीओपी ब्यौहारी श्री रवि प्रकाश कोल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री हीरालाल पेंड्रो, समाजसेवी श्री मुनीन्द्र तिवारी, श्री सतीश तिवारी सहित विभिन्न संस्थाओं के प्राचार्य, शिक्षकगण 🧑‍🏫, पत्रकारगण 📝 और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए और महिला सुरक्षा 🛡️ के महत्व को रेखांकित किया। 🙏✨

कार्यक्रम में छात्राओं के बीच संवाद सत्र 🗣️ का भी आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने अपने सवालों को साझा किया। पुलिस अधिकारियों ने सभी सवालों के उत्तर देकर छात्राओं का मार्गदर्शन किया। इस दौरान महिला हेल्पलाइन नंबर 📞, सोशल मीडिया संबंधी अपराधों 📱❌, ईव-टीजिंग के खिलाफ कानून ⚠️ और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को भी साझा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में थाना प्रभारी ब्यौहारी निरीक्षक अरूण पाण्डेय ने उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्राओं का आभार प्रकट किया एवं सफल आयोजन के बाद, सभी ने शहडोल पुलिस के इस प्रयास को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। 🙌💐💪

शहडोल पुलिस ने किया 18 लाख की चोरी का पर्दाफाश, दो शातिर चोर गिरफ्तार• ब्यौहारी थाना क्षेत्र में हुई दो बड़ी चोरी की घटन...
09/09/2024

शहडोल पुलिस ने किया 18 लाख की चोरी का पर्दाफाश, दो शातिर चोर गिरफ्तार

• ब्यौहारी थाना क्षेत्र में हुई दो बड़ी चोरी की घटनाओं का सफल खुलासा
• कटनी के शातिर नकबजन और उसके साथी की गिरफ्तारी से चोरी का माल बरामद
• पुलिस टीम के लगातार प्रयासों से 18 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और दो मोटर साईकल जप्त

पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक द्वारा जिले में लंबित चोरी के प्रकरणो की लगातार समीक्षा की जा रही है। थाना ब्यौ हारी के लंबित अपराधो की समीक्षा के दौरान चोरी के प्रकरणों के शीघ्र निकाल हेतु थाना प्रभारी ब्यौबहारी को निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में थाना ब्यौ हारी द्वारा चोरी के 02 प्रकरणों का खुलासा करने में महत्वापूर्ण सफलता प्राप्ति की है।

घटना का विवरण -
दिनांक 13.05.2024 को फरियादी विवेक सोनी पिता शिवनरेश सोनी उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 02 सूखा रोड गांधी नगर ब्यौहारी के सूने घर मे दिन मे ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति घुसकर चोरी की एक बडी वारदात को अंजाम देते हुए सोने चांदी के जेवर नगदी सहित चोरी कर लिये थे । फरियादी विवेक सोनी की रिपोर्ट पर थाना ब्यौहारी मे अपराध क्र. 289/24 धारा 454,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
इसी प्रकार दिनांक 10-11.08.2024 की दरम्यानी रात्रि गोदावल दुर्गा मंदिर के दान पेटी एवं कमरे से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घुस कर ताला तोड़कर 8400 रू. नगद चोरी कर लिया गया था। फरियादी खुशीराम की रिपोर्ट पर अप.क्र. 515/24 धारा 331(4),305 बी.एन.एस. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।

पुलिस के प्रयास -
उक्त चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक द्वारा एसडीओपी ब्यौहारी एवं थाना प्रभारी ब्यौहारी को घटनाओं की बारीकी से विवेचना कर पतारसी करने हेतु विस्तृलत निर्देश दिये गए थे। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा उक्त घटनाओं की पतारसी हेतु टीमें गठित कर लगातार अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु प्रयास किये जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की उक्त चोरी की वारदात को जिला कटनी के सातिर नकबजन एवं थाना माधवनगर जिला कटनी के निगरानी बदमाश राकेश उर्फ खन्ना पिता चमरू सिंह बादी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम निवार द्वारा अपने साथी अजय सिंह बादी पिता करण सिंह बादी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम दलको कोठार थाना पपौंध जिला शहडोल के साथ मिलकर अंजाम दिया गया है तथा उक्त आरोपी पुनः किसी गंभीर चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है ।
साइबर सेल शहडोल के सहयोग से आरोपी राकेश सिंह उर्फ खन्ना बादी एवं अजय सिंह बादी को दिनांक 08.09.2024 को पकड कर पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया एवं आरोपीगण से मनोवैज्ञानिक ढंग से बारीकी से पूछताछ की गई जिस पर आरोपीगण द्वारा दिनांक 13.05.2024 को विवेक सोनी के मकान मे चोरी की वारदात को अंजाम देना तथा दिनांक 10.08.2024 को गोदावल दुर्गा मंदिर मे चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपीगण -
1. आरोपी राकेश उर्फ खन्ना पिता चमरू सिंह, निवासी ग्राम निवार, थाना माधवनगर, जिला कटनी। (यह आरोपी एक शातिर नकबजन है और इसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले अलग-अलग थानों में पंजीबद्ध हैं।)
2. आरोपी अजय सिंह पिता करण सिंह बादी, निवासी ग्राम दलको कोठार, थाना पपौंध, जिला शहडोल।
जप्ती का विवरण
प्रकरण की विवेचना के दौरान दोनो आरोपीगणों के कब्जे से उनके पेश करने पर क्रमशः निवार जिला कटनी एवं ग्राम दलको कोठार थाना पपौंध से सोने - चांदी के जेवरात बरामद किये गये है
सोने के आभूषण - एक नग सोने का हार, एक जोड़ सोने का झुमका, चार नग सोने की कील, दो जोड़ सोने की बाली, एक फीस साइन सोना वट्ठी, एक मनचली माला जिसमे चौदह पीस सोने का दाना एवं नौ पीस मनचली, एक सोने का मंगल सूत्र, चार पीस सोने का दाना, एक मनचली माला सोने की जिसमे आठ पीस मनचली, एक सेट महाराष्ट्रीयन लाकेट एवं चार गुरिया सोने की, एक सोने का हार, चार पीस सोने की अंगूठी कुल कीमती लगभग 11,80,000 रूपये
चांदी के आभूषण - पांच जोड़ फैंसी पायल चांदी की, एक जोड़ बचकानी छड़ा, तीन जोड़ बचकानी चूड़ी, एक जोड़ फैंसी झूलादार पायल, एक जोड़ फैंसी पायल, एक पीस कछुआ अंगूठी, एक जोड़ तीन सेट वाली बिछिया, एक पीस कटोरी एवं चम्मच, एक जोड़ बिछिया रिंग, एक जोड़ फैंसी झूलादार पायल, एक नग चांदी की करधन, दो पीस चांदी की चैन, एक जोड़ फैंसी झूलादार चांदी की पायल, एक जोड़ पायल, एक जोड़ सकरी, एक जोड़ पाय जेहर कुल कीमती लगभग 4,20,000 रूपये

जप्तय वाहनो की जानकारी-
1. आरोपी राकेश उर्फ खन्ना द्वारा चोरी के पैसे से खरीदी गई एक पल्सर मोटर सायकल 150 सीसीकी रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP21ZD 5935 - कीमती 1,50,000 रूपये लगभग
2. आरोपीगण द्वारा घटना मे प्रयुक्त एक अन्य होण्डा साइन मोटर सायकल एमपी 18 एमएस 7844 - कीमती 50,000 रूपये लगभग
इस प्रकार आरोपीगण के कब्जे से बरामद सोने चांदी के जेवरात एवं अन्य सामग्री की कुल कीमत 1800000 (अठारह लाख रू.) लगभग होना पाई गयी है ।

सराहनीय भूमिका
इस महत्वपूर्ण घटना क्रम के खुलासे मे थाना ब्यौहारी के निरी. अरूण पाण्डेय, उनि मोहन पडवार, उनि विजेन्द्र मिश्रा, प्र.आर. नरेन्द्र उपाध्याय, प्र.आर. अजय उपाध्याय, प्र.आर. ललिता पटेल आर. संजय द्विवेदी, आर. अमृत यादव, आर. गंगासागर गुप्ता, आर. त्रिलोक सिंह, आर. सुखदेव सिंह, आर. पुष्पेन्द्र सिंह, आर. सत्रुधन सिंह सेंगर, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है घटना क्रम के खुलासे मे सायबर सेल शहडोल की टीम जिसमे आर. सत्यप्रकाश मिश्रा, आर. हिमवंत चन्द्र मिश्रा, आर. प्रकाश द्विवेदी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है । इस महत्वपूर्ण घटना क्रम के खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

•• पुलिस लाईन शहडोल में सामुहिक योग शिविर का आरंभपुलिस कर्मचारियों एवं पुलिस परिवार हेतु  ••    दिनांक 03.09.24 को जिला ...
03/09/2024

•• पुलिस लाईन शहडोल में सामुहिक योग शिविर का आरंभ
पुलिस कर्मचारियों एवं पुलिस परिवार हेतु ••
दिनांक 03.09.24 को जिला शहडोल पुलिस विभाग ने पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के लिए योग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों के व्यस्त कार्य समय के बावजूद योग के महत्व और उसके लाभों के बारे में जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम के दौरान, विभिन्न प्रकार के योग आसनों का प्रदर्शन और अभ्यास कराया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रशिक्षकों ने प्रत्येक आसन के स्वास्थ्य लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिससे उपस्थित सभी लोगों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग के महत्व को समझने में मदद मिली।
इस कार्यक्रम ने न केवल पुलिसकर्मियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया, बल्कि उनके परिवारों के लिए भी एक नई ऊर्जा और ताजगी का संचार किया। पुलिसकर्मियों एवं पुलिस परिवार के कल्याण और स्वास्थ्य के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

03/09/2024

•• सीधी पुलिस ने हाइ-टेंशन टॉवर में चढ़े युवक की जान बचाई
पुलिस अधीक्षक ने किया पुरस्कृत ••
दिनांक 02.09.24 को सीधी थाना क्षेत्र के कुसमी गांव में से सूचना प्राप्त हुइ की एक युवक किसी बात को लेकर घरवालों से नाराज युवक हाई टेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। युवक की जान उस वक्त खतरे में पड़ गई जब हाई टेंशन लाइन में अचानक करंट दौड़ने लगा। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए युवक ने खुद को बचाने की गुहार लगानी शुरू कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही सीधी पुलिस एवं थाना प्रभारी सीधी राजकुमार मिश्रा के नेतृत्व में हमराह स्टॉफ और शहडोल से एस.डी.आर.एफ (SDRF) की विशेष टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत की गई और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।
पुलिस और एस.डी.आर.एफ. की त्वरित कार्रवाई और समर्पण से युवक की जान बच सकी।
•• पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा उक्त सराहनीय कार्य के लिये पुलिस कर्मियों की प्रशंसा की एवं उचित पुरस्कार से पुरस्कृत करने कि घोषणा की गई।

02/09/2021

एस पी की स्पेशल टीम ने दो पिस्टल के साथ दो आरोपियों को धरदबोचा

श्री अवधेश कुमार गोस्वामी पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा बताया गया कि, स्पेशल टीम द्वारा नशें के सौदागरो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही थी जिसमें गिरफतार आरोपियों से विस्तृत पूंछताछ में आये तथ्यों की पुष्टि के दौरान नशा करने वाले लोगो के द्वारा अवैद्य फायर आर्म्स पिस्टल एवं कटटा रखे होने की सूचना टीम को प्राप्त हुई थी जिसकी पुष्टि करते टीम द्वारा थाना बुढार पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक सेन्ट्रो कार से अवैद्य फायर आर्म्स के साथ जा रहे दो आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से दो पिस्टल जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
बताया गया कि, टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि, ग्राम बिरूहली थाना बुढार का रहने वाला पंकज मिश्रा पूर्व में कई अपराधिक गतिविधियों को पर्दे के पीछे से संचालित करते हुए फायर आर्म्स रखकर अपने साथी नरबद सिंह गौड निवासी नोगोई के साथ अपनी ग्रे-सिल्वर रंग की सेन्ट्रो कार नम्बर सीजी-एफ-3300 से ग्राम बिरूहली से बुढार होते हुए शहडोल जाकर कोई अपराधिक गतिविधि को अंजाम देने वाला है।
प्राप्त सूचना पर पुलिस थाना बुढार के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना से प्राप्त कार नम्बर से दो युवकों को आते हुए देख, घेराबन्दी करते हुए रोककर नियमानुसार तलाशी लेने पर कार चला रहे पंकज मिश्रा के कब्जे से एक पिस्टल एवं उसके साथी नरबद सिंह गौड के कब्जे से एक पिस्टल प्राप्त होने पर नियमानुसार पिस्टल एवं कार जप्ती की कार्यवाही की जाकर दोनो आरोपियों के विरूद्व थाना बुढार में अपराध क्रमांक 662/21 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है।
गिरफतार आरोपी पंकज कुमार मिश्रा पिता तुलसीप्रसाद मिश्रा उम्र 22 साल निवासी ग्राम बिरूहली तहसील बुढार थाना बुढार का रहने वाला है जो नेहरू डिग्री कॉलेज बुढार से बी.ए. द्वितीय वर्ष की पढाई कर रहा है। दुबली कदकाठी का शातिर पृवृत्ति के आरोपी पंकज मिश्रा की अपने अन्य साथियों के साथ पूर्व में मादक पदार्थो की तस्करी में भी संलिप्त रहने की शौहरत रही है। आरोपी से विस्तृत पूंछताछ में यह पिस्टल पूर्व में अपने पैतृक गांव रीवा में किसी व्यक्ति से लाना बताया गया है। आरोपी द्वारा उक्त छत्तीसगढ पासिंग सेन्ट्रो कार स्वयं के नाम क्रय करने का अनुबंध होना बताया गया है जिसकी पुष्टि की जा रही है।

गिरफतार आरोपी नरबद सिंह गौड पिता अमोल सिंह गौड उम्र 27 साल निवासी ग्राम नोगोई पोस्ट बुढार थाना बुढार जिला शहडोल का रहने वाला है जो पूर्व में रिलायंस कम्पनी में नौकरी करता रहा है जहां पर उसके डीजल चोरी की शिकायते प्राप्त होने पर उसे वहां से हटा दिया जाना ज्ञात हुआ है।

आरोपियों की गिरफतारी में एस पी स्पेशल टीम के अमित दीक्षित सहायक उप निरीक्षक आरक्षकद्वय अजीत सिंह चौहान, अभिषेक दीक्षित विकास मिश्रा थाना बुढार के उप निरीक्षक एम पी अहिरवार और प्रधान आरक्षक जगतसिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

Address

Office Of The Superintendent Of Police, Collectorate Campus, Near Jai Stambh
Shahdol
484001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shahdol Police posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Convenience Store?

Share