10/03/2021
Lessons from (The Harshad Mehta Story) :-
❤️ हर्षद मेहता और विवेकानंद दोनों की कहानी में एक चीज common है कि दोनों को 100 लोगों का साथ चाहिए था, पूरी country को Revolutionaries करने के लिए।😀
क्योंकि अकेले इतिहास नहीं रचा जा सकता। यदि आपकी टीम extra-ordinary है तो आपके ordinary आईडिया को भी extra-ordinary बना देगी, और नहीं तो यदि आपकी ordinary टीम है तो extra-ordinary आईडिया भी ordinary बन कर रह जायेगा।
❤️ The Most expensive thing in world is TRUST, cheap people can't afford it. ये अलग बात है कि हर्षद मेहता ने खुद अपने जीवन मे इसको नहीं अपनाया लेकिन business में सफलता पाने के लिए सबसे बड़ा साधन है Trust (भरोसा) और इसका साध्य है; व्यापारी। धंधे का भगवान है- भरोसा।
इसी तरह के कुछ और महंगे शब्द है जैसे FAITH (आस्था, ईमानदारी, भक्ति), COMMITMENT(प्रतिबद्धता, वचनबद्धता), GRATITUDE (कृतज्ञता, आभार) इत्यादि....
"Always try to Deliver more than promise".
जब आपके लोग और आपका business ecosystem आप पर भरोसा करता है, आपकी सफलता को कोई नही रोक सकता। इसलिए अपने व्यापार के trust quotient को evaluate करें, और जाने की लोग आप पर कितना भरोसा करते हैं। और उसके लिए यदि कभी नुकसान भी उठाना पड़े तो उठाइये क्योंकि, "Cheap people can't afford trust"
❤️ Herb Brooks ने कहा था कि "Risk something or forever sit with your dreams" simply it means👉 Risk it. Go out of your comfort zone. Trust and believe in yourself. You can't just sit there forever thinking of ideas. You need to execute them. Turn them into actions.
रिस्क तो आजकल सांस लेने में भी है, क्योंकि वातावरण में corona जैसे virus घूम रहे हैं, घर से बाहर निकलो तो accident हो सकता है, घर के अंदर हो, और हो सकता है कोई आसमानी आफत आपके घर पे गिर जाए। कहाँ तक और कब तक रिस्क से बचा जाएगा? और अगर रिस्क से बचने की इतनी सोच होगी तो जी भी नही पाओगे क्योंकि, "जीने में भी मरने का रिस्क है"।
कुछ नया रचने के लिए Risk तो लेना पड़ेगा चाहे समय का, पैसों का, घर छोड़ने का, दोस्तों को छोड़ने का, परिवार से विद्रोह करने का, नए स्थान का, मेहनत खून-पसीने का हो या मिट्टी में गिरके धूल-धुश्रीत हो जाने का ही क्यों न हो। क्योंकि जिसने risk लिया है, उसने ही हासिल किया है।
इतिहास बनाना चाहते हो तो risk लेना पड़ेगा क्योंकि????...... रिस्क है तो, इश्क़ है।।😊
❤️ अपना power network बनाना बहुत आवश्यक है, जिसे सही समय पर प्रयोग किया जा सके। आपके पास इतनी nuisance value होनी चाहिए की उसका प्रयोग तब तक न करो जब तक कोई आपको, आपके सपनों को या परिवार को नुकसान न पहुंचाए। यानी, जब जरूरत न हो तब power network बनाएं, ताकि जरूरत में वो काम आ सके।
मतलब "सिगरेट पियो न पियो, जेब मे लाइटर रखना चाहिए। ताकि समय और मौका आने पर धमाका किया जा सके"😃😃😃
❤️ मार्केट saturate होता है, दिमाग नहीं। इसलिए दिमाग को saturation से बचाइये।
❤️ टाइम जाता नहीं, टाइम लाता है; experience (अनुभव)। और अनुभव ऐसी चीज है जिसकी जगह दुनिया मे कोई भी नहीं ले सकता है। Because I think every unsuccessful attempt is experience, every lost time is experience.
❤️ Success क्या है? Failure के बाद का नया chapter! दोनों में से कोई भी स्थायी नहीं है। अगर आप पूरी मेहनत करके फैल होते हो, तो भी आपको कभी ज़िन्दगी में अफसोस नहीं होगा। So Friends be ready for a respectful FAILURE, Success will knock you down.
❤️ Profit is a common subject, and it's my favourite. This is practically the thing, which push you to think; out of box. क्योंकि ऐसे व्यापार को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता जो अपने आसपास के लोगों को Profit देता हो।
Profit देने वाले staff को corona से भी बड़ा प्रकोप आ जाए, फिर भी कोई जॉब का खतरा नहीं हो सकता।
❤️ If you can't take the heat, get out of the kitchen. सवाल है कि किस किस kitchen से बाहर जाओगे? कभी न कभी, किसी न किसी दिन heat का सामना तो करना पड़ेगा, वरना भूखे मरने को तैयार हो जाना। Business करना है तो invest करना होगा चाहे वो समय हो, अक्ल हो या पैसा हो। जॉब करनी है तो नई चीजें सीखनी होंगी, target लेना होगा।
❤️ Don't be afraid to give up the good to go for the great. Great को हासिल करने के लिए Good का मोह छोड़ने की हिम्मत कीजिये। यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आप सफल हैं कि नहीं, महत्वपूर्ण यह है कि आप उतने सफल हुए की नहीं जितनी आपके भीतर क्षमता थी।
नोट: हर्षद मेहता चाहे कुख्यात हो या प्रख्यात हो, उसने जो ज़िन्दगी जी है और जिस ऊँचाई पे अपने आपको वो ले गया, भारत का stock market और आम भारतीय उसे कभी नहीं भूल सकता, भले लोग उसे कैसे भी याद करे।
Keep repeating👉रिश्क है तो, इश्क़ है।।😊💐
प्रेम, प्रणाम और आशीर्वाद
❤️❤️❤️
🙏🏻🙏🏻🙏🏻
💐💐💐
अप्पन किराना दुकान APPAN KIRANA DUKAN ...✍️